शुक्रवार, 14 जुलाई 2017

बाड़मेर टेंकर में प्रोडियुस वाटर की आड में क्रुड आॅयल भरकर ले जाने का पर्दाफास



बाड़मेर टेंकर में प्रोडियुस वाटर की आड में क्रुड आॅयल भरकर ले जाने का पर्दाफास
डाॅ0 गगनदीप सिंघला पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देषानुसार एमपीटी नागाणा में क्रूड आॅयल चोरी की धर पकड़ अभियान के दौरान गुड़ामालानी, नगर, भाडखा से आने वाले क्रूट आॅयल व प्रोडियुस वाटर के आने वाले टेंकरों को श्रीमती केषर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय जाब्ता द्वारा टेंकर नम्बर आरजे 19 जीडी 8999 के चालक सताराम पुत्र रूपाराम जाति जाट निवासी रतासर व हेल्पर धर्माराम पुत्र प्रहलादराम जाति जाट निवासी लापला पुलिस थाना बायतु वाले सरस्वती फील्ड के वेल पेड नम्बर 1 कोसलू से दिनांक 13.7.2017 को टेंकर में प्रोडियुस वाटर भरकर कम्पनी के अधिकारियों/कर्मचारियों से मिलकर टेंकर में प्रोडियुस वाटर भरा होने के कागजात तैयार करवाकर एमपीटी नागाणा लेकर आया उक्त टेंकर को चेक किया गया तो उक्त टेंकर के तीन कम्पाउन्ड में प्रोडियुस वाटर व दो कम्पाउन्ड में क्रूड आॅयल भरा हुआ पाया गया जिस पर उक्त टंेकर में भरे पदार्थ को एमपीटी नागाणा कम्पनी के इंजिनियरों व अधिकारियों से चेक करवाया गया तो उन्होनें तीन कम्पाउन्ड में प्रोडियुस वाटर व दो कम्पाउन्ड में क्रूड आॅयल भरा हुआ होना बताया इस प्रकार टेंकर के चालक सताराम व हेल्पर धर्माराम ने कम्पनी के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर लाभ प्राप्ति हेतु टेंकर में प्रोडियुस वाटर की जगह दो कम्पाउन्ड में क्रूड आॅयल भरकर टेंकर में प्रोडियुस वाटर भरे होने के कागजात तैयार करवाये। उक्त घटना के सम्बन्ध मंे गणपतसिंह चैहान लीगल टीम केर्यन आॅयल एण्ड गैस (एमपीटी) नागाणा बाड़मेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेष की जिस पर मुकदमा संख्या 56 दिनांक 14.7.2017 धारा 407,420,120बी भादस पुलिस थाना नागाणा मंे दर्ज कर तफतीष जाब्ता षुरू की गई। चालक सताराम व हेल्पर धर्माराम से टेंकर नम्बर आरजे 19 जीडी 8999 को जब्त किया गया। मुलजिमानों से इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें