गुरुवार, 27 जुलाई 2017

बिहार। छठी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, सुशील मोदी बने डिप्टी सीएम ,पीएम मोदी ने दी बधाई

बिहार। छठी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, सुशील मोदी बने डिप्टी सीएम ,पीएम मोदी ने दी बधाई


बिहार। महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने राज्य में छठी बार बतौर सीएम पद की शपथ ली। उनके अलावा बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम बने। बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने दोनों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी। 28 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत प्राप्त करेंगे। नई राज्य कैबिनेट ने विशेष सत्र की स्वीकृति दी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा मैंने बिहार के हित में फैसला लिया है, समय आने पर सबको जवाब दूंगा। वहीं डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले कि विकास हमारी प्राथमिकता है, बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, सुशील मोदी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें