शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

बाड़मेर। जी एस टी पर परिचर्चा एव संवाद को लेकर स्वर्ण व्यवसायीयों की कार्यशाला आज

बाड़मेर। जी एस टी पर परिचर्चा एव संवाद को लेकर स्वर्ण व्यवसायीयों की कार्यशाला आज 

बाड़मेर-जी एस टी को लेकर स्वर्ण व्यवसायियो को आ रही परेशानियों,उनकी संकाओ और उनके समाधान को लेकर श्री स्वर्णकार संघ एव कर विभाग के सयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन रखा गया है ।यह कार्यशाला चोहटन रोड स्थित मेढ़ स्वर्णकार जगदम्बा माता मंदिर में रखी गई है ।कार्यशाला दोपहर चार बजे शुरू होगी जिसमें कर विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे ।कार्यशाला में मौजूद स्वर्ण व्यवसायियो को केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जी एस टी को लेकर व्यवसाय में आ रही दिक्कतों,जी एस टी को लेकर जहन में उठ रहे सवालों और संकाओ व समस्याओ के समाधान को लेकर कर अधिकारी कार्यशाला में विस्तृत चर्चा कर संकाओ का समाधान करने के साथ साथ जीएसटी पर प्रकाश डालते हुये उसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे ।इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वर्ण व्यवसायियो को जी एस टी से घबराना नही बल्कि साफ सुथरा काम कर व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ाए की सोच के साथ उनकी हर संकाओ का समाधान कर उनके भय को समाप्त करना है ऐसे में श्री स्वर्णकार संघ सभी सवर्ण व्यवसायियो से अपील करता है कि स्वर्णकार संघ एव कर विभाग के सयुक्त तत्वाधान में चोहटन रोड स्थित मेढ़ स्वर्णकार समाज के जगदम्बा माता मंदिर में दोपहर चार बजे आयोजित कार्यशाला में पहुच कर जी एस टी के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ले व अधिकारियों के साथ बैठ अपनी संकाओ का समाधान कर बिना भय के अपना व्यापार करे ।

gst के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें