शनिवार, 1 जुलाई 2017

बाड़मेर। बाल काटने की खबरो से दहशत में लोग , जिला प्रसाशन व पुलिस को इस मामले को गहराई तक जाना चाहिये।

बाड़मेर। बाल काटने की खबरो से दहशत में लोग , जिला प्रसाशन व पुलिस को इस मामले की गहराई तक जाना चाहिये।  


बाड़मेर में इन दिनों अजीब दहशत फैली हुई है .बाल कटने और शरीर पर त्रिशूल बनने की तथाकथित घटनाओं की चर्चाओं ने लोगों की नींद उड़ा रखी है.इससे लोगों में भय का माहौल है। हालांकि इन घटनाओं में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन कई महिलाओं के बाल भी कटे हैं और ललाट पर निशान भी बने हैं। यही नहीं दहशत के मारे महिलाएं बेहोश तक हो जाती है। गौरतलब है कि एेसी घटनाएं लगातार सोशियल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है। माना जा रहा है कि ऐसा तंत्र-मंत्र करने के लिए किया जा रहा है. बाल काटने की ऐसी घटनाऐ जोर पकडऩे लगी है.जबसे बाड़मेर में चर्चाओ का दौर शुरू हुआ तभी से पुलिस और प्रशासन सारे के सारे लोग यह कहते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन फिर भी बाल कट जाने की खबर सुनने को मिल रही है। अगर अफवाह हैं तो इस अफवाह का कारण क्या है ? क्यों इस तरह अफवाह फैलाई जा रही है ? कुछ तो बात है तभी रोज कही ना कही से ऐसी घटना सुनने को मिल रही है। जिला प्रशासन और पुलिस को इस मामले को गंभीरता लेते हुये मामले की गहराई तक जाना चाहिये जिसे इस मामले पर से पर्दा उठ सके। ताकि भयभीत लोगो के दिलो में से ये खौफ निकल सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें