मंगलवार, 18 जुलाई 2017

बाड़मेर आकस्मिक निरीक्षण मंे अनुपस्थित मिले अध्यापक,नोटिस जारी



बाड़मेर आकस्मिक निरीक्षण मंे अनुपस्थित मिले अध्यापक,नोटिस जारी
बाड़मेर, 18 जुलाई। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को विभिन्न विद्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अध्यापक अनुपस्थित पाए गए।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदियांे की बस्ती बोला के निरीक्षण के दौरान यहां पद स्थापित मात्र एक प्रबोधक श्रीमती विमला चौधरी को प्रतिनियुक्ति पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पांचाणियो की ढाणी, खारिया तला मंे किया जाना पाया गया। जबकि इस विद्यालय मंे 103 विद्यार्थियांे का नामांकन है। इसी तरह राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बिशाला मंे निरीक्षण के दौरान श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती कनिष्का परमार एवं राउप्रावि मिठुवाणियांे की ढाणी देरासर मंे अध्यापक हरीसिंह चौधरी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान यह बात भी सामने आई कि राउप्रावि मिठुवाणियो की ढाणी के पूर्व प्रधानाध्यापक चेतनराम मूलू ने विद्यालय का चार्ज चार माह से नहीं दिया है। साथ ही केश बुक भी नए प्रधानाध्यापक को नहीं उपलब्ध करवाई गई है। उन्हांेने बताया कि अनुपस्थित अध्यापकांे एवं चार्ज नहीं देने वाले प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें