शनिवार, 22 जुलाई 2017

उदयपुर: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 9 लोगों की मौत और 15 घायल, पुलिया से गिरी बस के कांच फोड़ कर ऐसे बचाई कई जिन्दगियां,



उदयपुर.उदयपुर: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 9 लोगों की मौत और 15 घायल, पुलिया से गिरी बस के कांच फोड़ कर ऐसे बचाई कई जिन्दगियां,  

प्रतापनगर बलीचा बाईपास पर नेला गांव के निकट शनिवार सुबह तीर्थयात्रियों की वीडियोकोच बस 2 मोटरसाइकलों को चपेट में लेते हुए पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा 15 से अधिक घायल हो गए। सूचना पर गोवर्धन विलास पुलिस ने सभी घायलों और मृतको को महाराणा भुपाल चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों में से 4 की हालत बहुत गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि सभी तीर्थयात्री अहमदाबाद से हरिद्वार जा रहे थे, बलीचा बाइपास पर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से आगे बस का चालक मोटरसाइकल चालक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और बस सड़क से उतरकर पुलिया से नीचे जा गिरी। अधिकांश लोग बस में सोये हुए थे। हादसे के बाद कुछ लोग बस में दब गए जिन्हें लोगों ने मशक्कत कर बस के कांच फोड़ कर बाहर निकाला। इधर हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में मदद के लिए कई लोग पहुंच गए। पुलिस अभी मृतक और घायलों के नाम पता करने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें