सोमवार, 24 जुलाई 2017

बाड़मेर 8 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित एवं 38 को दिये नोटिस

 बाड़मेर  8 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित एवं 38 को दिये नोटिस



बाड़मेर  अषोक सांगवा, जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत प्रवर्तन अधिकारी/प्रवर्तन निरीक्षकों एवं प्रबंधक नागरिक आपूर्ति, राराखानाआनि, बाड़मेर, की बैठक आहुत की गयी। बैठक में अन्नपूर्णा भण्डारों के संचालन, आउट स्टेडिंग, नई अन्नपूर्णा भण्डार खोलने एवं पोष मषीन से हुए वितरण कार्य की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आये कि जिले में उपभोक्ता पखवाडे की समाप्ति तक कई उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा राषन सामग्री का वितरण सही तरीके से नही किया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी ने सभी उचित मूल्य दुकानदारों के आॅन लाईन वितरण की जाॅच करवायी गयी, जिसमें जिन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा आज दिनांक तक वितरण कार्य प्रारम्भ नही जाना पाया गया। उन 8 उचित मूल्य दुकानदारों गोतमचन्द/रिखबदास तालसर, पठान खान/सिफल खान कोनरा, जीमल खान/अरबाब खान कोनरा, रतनाराम/सुरताराम सोमारडी, शकुर खां/कादर खां कंटल का पार, व्यवस्थापक, जीएसएस कोटडा जुनेजो की बस्ती, स्वरूपसिंह/पुरखसिह झणकली, वैणसिंह/गोरधनसिंह साधो की बस्ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके प्राधिकार पत्रों को तुरंत प्रभाव से निलम्बित किये गये एवं जिन 38 उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा उपभोक्ता पखवाडा समाप्ति तक कम ट्रांजेक्षन करना पाया गया उनके खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर नोटिस जारी किये गये एवं निर्देष दिये गये कि उनके द्वारा माह की समाप्ति तक सम्पूर्ण राषन सामग्री का वितरण पोष मषीन से नही करने पर निलम्बन की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी, साथ ही प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देषित किया गया कि अपने-अपने क्षैत्रों में शतप्रतिषत पोष मषीनों का संचालन करवाकर दिनांक 30 जुलाई 2017 तक सम्पूर्ण वितरण करवाकर पालना रिपोर्ट करे, पालना नही करने पर निरीक्षकों के खिलाफ भी अनुषासनात्मक कार्रवाई हेतु विभाग को लिखा जायेगा।   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें