शुक्रवार, 14 जुलाई 2017

जैसलमेर सोमवार को लगेंगें 5 ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण् अभियान षिविर



जैसलमेर सोमवार को लगेंगें 5 ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण् अभियान षिविर
जैसलमेर, 14 जुलाई। जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के संबंध में जारी किए गए संषोधित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 17 जुलाई को ग्राम पंचायत पांचे का तला ,मण्डाई, डांगरी ,बारठ का गांव तथा झलारिया में ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान षिविर रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इसी प्रकार गुरूवार, 20 जुलाई को ग्राम पंचायत सत्याया व ताड़ाना में षिविर लगेगें। उन्होंने इन संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों के ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे नियत की गई षिविर तिथियों में अधिकाधिक संख्या में षिविरों में पहुंच कर उसका पूरा-पूरा लाभ उठाए।

----000----

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ये लेगें बैठकें
जैसलमेर, 14 जुलाई। जिला परिषद द्वारा जारी किए गए इस माह के कलेण्डर के अनुरूप 18 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे पंचायत समिति सम के सभागार में सम समिति के समस्त पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम सेवकों की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। इसी प्रकार उनकी अध्यक्षता में 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा बैठक अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई है जिसमें इस अभियान से जुडें लाईन डिपार्टमेन्ट के अधिकारियों को बुलाया गया है।

इसी प्रकार उनकी अध्यक्षता में 20 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे पंचायत समिति सांकडा के सभागार में सांकडा समिति के समस्त ग्राम सेवकों एवं पंचायत प्रसार अधिकारियों की बैठक रखी गई है। इसी प्रकार 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में महानरेगा एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास अधिकारियों के साथ रखी गई है।

----000----

जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक मंगलवार 18 जुलाई को


जैसलमेर, 14 जुलाई। जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक का आयोजन 18 जुलाई मंगलवार को प्रातः11ः00 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में रखा गया है। यह जानकारी उपनिदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने दी। उन्होंने इस बैठक में सम्मिलित होने संबंधित पदाधिकारियों से नियत समय पर अपने-अपने सार्थक सुझावों सहित उपस्थित होेने का आग्रह किया है।

---000---

दिव्यांगो के चिन्हीकरण एवं पंजीयन का कार्य हो शत्- प्रतिषत- जिला कलक्टर
जैसलमेर, 14 जुलाई। पं दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन षिविर 2017 के अन्तर्गत किए जा रहे दिव्यांगो के चिन्हीकरण एवं पंजीयन का कार्य सत प्रतिषत किया जाय। कैलाष चन्द मीना जिला कलक्टर ने बताया कि प्रथम चरण 1 जून से प्रारंभ हो चुका है जो 24 सितम्बर तक चलेगा इसमें षिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के जिला अधिकारियों को दिए गये दायित्व का पूर्ण निर्वाह करते हुए चिन्हीकरण एवं पंजीयन का कार्य सत प्रतिषत कार्य कराया जाना सुनिष्चित करे इसकी सूचना सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध कराई जावे। उन्होनें बताया कि भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 लागू कर दिया है। उक्त अधिनियम अन्तर्गत निःषक्तता की 21 श्रेणियो अधिसूचित की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में निःषक्तता की 7श्रेणी थी। उक्त अधिसूचित श्रेणी के सभी दिव्यांग जनों को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी करने, यूडीआईडी कार्ड व सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान कराने तथा इनका डाटा बेस तैयार किये जाने के उदेष्य से इन षिविरो का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि यूडीआईडी कार्ड में विषेष योग्य जन से सभी आवष्यक विवरण मौजूद होते है। भविष्य में यूडीआईडी कार्ड विषेष योग्य जन की पहचान, सत्यापन के लिए सभी स्तरो पर एक एकल दस्तावेज का विशिष्ट कार्य करेगा। उन्होने बताया कि चिन्हीकरण का कार्य करने हेतु इन विभागो के फील्ड कार्य कर्ताओ को प्रषिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होने बताया कि जिला प्रषासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एक अपील जारी कर दिव्यांगों से अपेक्षा की गई कि दिव्यांग अपना रजिस्ट्रेषन ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर जा कर आवष्यक रूप करा ले। उन्होने बताया कि 25 सितम्बर 2017 से आयोजित होने वाले प्रमीकरण षिविर में विषेष योग्य जनों का मेडिकल बोर्ड टीम द्वारा इनकी जांच कर निःषक्तता प्रमाण पत्र तथा यूडीआईडी कार्ड एवं अन्य योजनाओं सहायक उपकरण के आवेदन संबंधी कार्यवाही की जायेगी । जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 लागू कर दिया है। उक्त अधिनियम अन्तर्गत निःषक्तता की 21 श्रेणियो अधिसूचित की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में निःषक्तता की 7 श्रेणी थी जिसे बढाकर अब 21 कर दिया गया है।

-----000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें