मंगलवार, 11 जुलाई 2017

जैसलमेर सेनू में आयोजित राजस्व षिविर में 59 मामलों का निस्तारण किया गया



जैसलमेर सेनू में आयोजित राजस्व षिविर में 59 मामलों का निस्तारण किया गया
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने षिविर का किया अवलोकन
जैसेकि, 11 जुलाई। राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर कार्यक्रम की कडी में मंगलवार को ग्राम पंचायत सोनू में आयोजित राजस्व षिविर ग्रामीणों के लिए काफी लाभदायी रहा। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने षिविर का औचक निरीक्षण किया एवं वहां ग्रामीणांे के लिए निस्तारित किए जा रहें कार्यो की जानकारी ली। उन्होंनंे किसानों को पासबुक का वितरण किया।

उपखण्ड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि षिविर में 59 मामलों का निस्तारण कर लोगों को राहत पंहुचायी गई। उनहोंनंे बताया कि इस दौरान 1 पुराना म्यूटेषन का प्रकरण भी निस्तारित किया गया। षिविर में विभिन्न विभागों द्वारा भी कार्य संपादित कर लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें। षिविर के दौरान हर तरह के मामलें निपटाएं गए। चिकित्सा विभाग द्वारा 34 लोगों के स्वास्थ्य का निःषुल्क उपचार किया गया। वहीं पषुपालन विभाग द्वारा बीमार पषुाओं का उपचार किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 21 राजस्व नकलंे भी लोगों को प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें