बुधवार, 5 जुलाई 2017

जालोर 4 डीलरों की प्रतिभूति राशि जब्त कर प्राधिकार पत्रा निरस्त



जालोर

4 डीलरों की प्रतिभूति राशि जब्त कर प्राधिकार पत्रा निरस्त


जालोर 5 जुलाई - जिला रसद अधिकारी ने आदेशों की अवहेलना व नियमित वितरण व्यवस्था प्रारम्भ नहीं करने पर 4 उचित मूल्य दुकानदारों की प्रतिभूति राशि जब्त कर प्राधिकार पत्रा निरस्त किए हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि रसद विभाग द्वारा जिले के ऐसे उचित मूल्य दुकानदारों जिनकी अवकाश अवधि 3 माह से अधिक हो चुकी हैं उनको नोटिस जारी कर अपने कार्य क्षेत्रा की वितरण व्यवस्था नियमित संचालित रखने के निर्देश दिये गए थे किन्तु इसके बावजूद उचित मूल्य दुकानदार द्वारा वितरण प्रारम्भ नहीं करने व कोई ठोस कारण नही बताने पर आदेशों की अवहेलना करने के मद्देनजर 4 उचित मूल्य दुकानदारों की प्रतिभूति राशि जब्त कर प्राधिकार पत्रा निरस्त किए हैं। जिसके तहत सांचैर तहसील क्षेत्रा के किलुपिया उचित मूल्य दुकानदार जेताराम पुत्रा धन्नाराम व चैरा के उचित मूल्य दुकानदार पोकरराम बल्लुराम, जालोर तहसील क्षेत्रा के सरत उचित मूल्य दुकानदार लच्छीराम व भीनमाल शहर केक वार्ड सं. 4 के उचित मूल्य दुकानदार बाबूलाल पुत्रा किस्तुरजी की प्रतिभूति राशि जब्त कर इनके प्राधिकार पत्रा निरस्त किए गए हैं।

---000---

सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लोगों के लिए वरदान

अगवरी के आसपास के गाँवों में भी हुए प्रचार कार्यक्रम

जालोर 5 जुलाई- सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लोगों के लिए वरदान एवं संजीवनी साबित हो रही हैं ये बात भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय बाडमेर-सिरोही इकाई द्वारा जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से ‘‘ साथ है विश्वास है... हो रहा विकास है‘‘ पर आयोजित केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ पर आधारित प्रचार कार्यक्रम को संबोघित करते सीनीयर माध्यमिक विद्यालय अगवरी में आयोजित पूर्व प्रचार अभियान के दौरान संरपच शांतिलाल सुथार ने व्यक्त किये ।

उन्होने कहा कि इन योजनाओं में प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना में बारह रूपये बार्षिक तथा प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना में तीन सौ तीस रूपये वार्षिक में दो-दो लाख रूपये का बीमा होता है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा का ज्ञान हर छात्रा को होना आज के समय की जरूरत है ।उन्होने बच्चों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की । व्याख्याता तगाराम, अध्यापक जेठाराम ने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ योग एवं शारीरिक श्रम करने पर जोर दिया। शारीरिक शिक्षक जगताराम चैधरी, अध्यापिका साधना शर्मा एवं शारदा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के महत्व की विस्तृत जानकारी दी।

पूर्व प्रचार में अनेक रोचक खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर इकाई द्वारा अगवरी ग्राम में पूर्व प्रचार में ‘‘ साथ है विश्वास है...हो रहा विकास है ‘‘ के प्रचार अभियान के दौरान बालक-बालिकाओं की कब्बडी, वालीबाॅल एवं नींबू चम्मच प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो युवाओ ने भाग लिया । शारीरिक शिक्षक जगताराम, जेठाराम, शारदा एवं साधना शर्मा इत्यादि ने विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम दिनांक 7 जुलाई को प्रातः 10 बजे से रा0उ0मा0विद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा जिसमें ग्रामीणों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की शीर्ष जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं स्टाॅल के माध्यम से सेवाए देकर लाभान्वित किया जायेगा। कार्यक्रम में बैंक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, डाक विभाग, आयुर्वेद विभाग, रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आर.एस.एल.डी.सी,इत्यादि विभाग कार्यक्रम में स्टाॅल के माध्यम से सेवाएं प्रदान करेंगें।

---000---

जिले की विभिन्न 66 गौशालाओं के लिए राहत सहायता स्वीकृत
जालोर 5 जुलाई -जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले मे अवस्थित विभिन्न 66 पंजीकृत गौशालाओं में 49 हजार 894 छोटे-बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार अभाव संवत् 2073 में खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित जिले मे अवस्थित पंजीकृत जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, बागोड़ा, रानीवाड़ा, जसवन्तपुरा, सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा मंे संचालित 66 गौशालाओं के 49 हजार 894 छोटे-बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है ।

उन्होंने बताया कि गौशाला राहत सहायता की स्वीकृति 30 दिन की अवधि के लिए जारी की गई है। गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं में बड़े पशु के लिए 70 रूपये तथा छोटे पशु के लिए 35 रूपये प्रति पशु प्रतिदिन की दर से राहत सहायता देय होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित दर से सहायता उसी स्थिति में स्वीकृत की जायेगी जब गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किये जा रहे पशुओं को चारे के साथ-साथ 1 कि.ग्राम. बड़े पशुओं के लिए तथा 1/2 कि.ग्रा. पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध करवाया जाता है। आर.सी.डी.एफ. व राजफैड या राजफैड द्वारा निर्मित अथवा राजफैड या आरसीडीएफ द्वारा ही पशु आहार क्रय कर आपूर्ति की जाये। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आर.सी.डी.एफ. या राजफैड की प्रचलित बाजार दर से पशु आहार की राशि बड़े पशु व छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष राशि ही राहत सहायता स्वीकृत की जायेगी।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर 5 जुलाई - जालोर शहर में 6 जुलाई गुरूवार को रिको तृतीय चरण जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 6 जुलाई गुरूवार को रिको तृतीय चरण 33/11 केवी जीएसएस पर मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण रिको तृतीय चरण जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों में

प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

---000---

/05072017/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें