बुधवार, 19 जुलाई 2017

अजमेर, मतदाता सूचियों पर 28 जुलाई तक आपत्ति आमंत्रित वार्डपंच के रिक्त पदो वाले वार्डों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन



मतदाता सूचियों पर 28 जुलाई तक आपत्ति आमंत्रित

वार्डपंच के रिक्त पदो वाले वार्डों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन


अजमेर, 19 जुलाई। अजमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के 31 मई 2017 तक के रिक्त पदो वाले वार्डों में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों के इन वार्डों की मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन के लिए 28 जुलाई तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के समक्ष 28 जुलाई 2017 तक दावा या आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि 31 मई 2017 तक जिले में विभिन्न पंचायत समितियों की 11 ग्राम पंचायतों में 11 वार्डपंचों के पद रिक्त घोषित किए गए है। इनमें पीसांगन पंचायत समिति की बिड़कचियावास ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 4, डोडीयाना में वार्ड 8, भटसूरी में वार्ड 6 तथा डूमाड़ा में वार्ड सेख्या 4 में वार्डपंच का पद रिक्त घोषित किया गया है। इसी तरह सरवाड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में वार्ड 2, भिनाय की नागोला में वार्ड 11, मसूदा की मोयणा में वार्ड 12, अरांई की दादिया में वार्ड 3 तथा जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनपुरा में वार्ड 1, बड़कोचरा में वार्ड 2 एवं दिवाता में वार्ड 10 का पद रिक्त घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन सभी वार्डों की मतदाता सूचियों का प्रकाशन 19 जुलाई को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा कर दिया गया है। इन वार्डों की मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन के लिए 28 जुलाई तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के समक्ष 28 जुलाई 2017 तक दावा या आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।




स्वाधीनता दिवस पर सम्मान के लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित
अजमेर, 19 जुलाई। आगामी 15 अगस्त को पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, गैर सरकारी संगठन, कलाकार एवं अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी विभागों को विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं तथा सरकारी कार्य में अपने विभाग के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी का नाम तय कर भेजना होगा। इसके लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव दिए जा सकेंगे।

जिला कलक्टर के निर्देश पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्रा वितरण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के संयोजकत्व में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें आयुक्त नगर निगम, प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम तथा जिला खेल अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति 5 अगस्त तक सम्मानित होने वालों के प्रस्ताव लेकर अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेगी।




औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर गुरूवार को पीसांगन में
अजमेर, 19 जुलाई। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर द्वारा गुरूवार 20 जुलाई को पंचायत समिति पीसांगन के सभा भवन में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में उद्योग विभाग, राजस्थान वित्त निगम , खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित, उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। अतः सभी उद्यमी,बेरोजगार युवक, दस्तकार व बुनकरों से अनुरोध है कि शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।




अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 19 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 169, श्रीनगर 159, गेगल में 106, पुष्कर में 177, गोविन्दगढ़ में 85, बूढ़ा पुष्कर में 137, नसीराबाद में 275, पीसांगन में 131, मांगलियावास में 156, किशनगढ़ में 201, बांदरसिदरी में 130, रूपनगढ़ में 293, अराई मंे 297,ब्यावर में 213 एम.एम. वर्षा रिर्काड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 177, टाॅटगढ़ में 229, सरवाड़ में 112, केकड़ी में 223, सावर में 103, भिनाय में 111, मसूदा में 210, बिजयनगर में 258, नारायणसागर में 174 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 178.16 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 19 जुलाई। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13‘.2‘, फाॅयसागर में 9.3, रामसर में 1.3, शिविसागर न्यारा 4.9, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 1.5, अजगरा में 1.5, ताज सरोवर अरनिया में 4.1, पारा में 1, नारायण सागर खारी में 1. मान सागर जोताया में 2 तथा देह सागर बडली में 4.7 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.3, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.5, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3, जवाजा तालाब में 1.3, छोटा तालाब चाट में 2.6, बूढ़ा पुष्कर में 5.3, मान सागर जोताया मे 2, कोड़िया सागर अरांई में 3.7, जवाहर सागर सिरोंज में 3.8, सुरखेली सागर अरांई में 3.8, बिजयसागर लाम्बा में 1.8, विजयसागर फतेहगढ़ 1.4, बांके सागर सरवाड़ में 5.6 फीट पानी है।




जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 24 को
अजमेर, 19 जुलाई। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आगामी 24 जुलाई को मध्यान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। पर्यटन स्वागत केन्द्र के उप निदेशक ने यह जानकारी दी।




बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावृत्ति आवेदन 30 सितम्बर तक
अजमेर, 19 जुलाई। भारत सरकार श्रम मंत्रालय लेबर वेलफेयर आॅगेनाइजेशन अजमेर द्वारा बीड़ी श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रावृत्ति आवेदन आंमत्रित करता है। छात्रावृति कक्षा एक से मान्य होगी और नेशनल पोर्टल पर आॅनालइन भरी जाएगी। इसके लिए छात्रा/छात्रा का आधार कार्ड, सत्रा 2016-17 की पास कक्षा की अंकतालिका, बीड़ी श्रमिक का कार्ड तथा छात्रा/छात्रा का आधार लिंक बैंक खाता होना आवश्यक है। अन्तिम तिथि 30.9.17 है।




बीड़ी श्रमिकों के लिए मकान के आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 19 जुलाई। श्रम मंत्रालय भारत सरकार लेबर वेलफेयर आॅगेनाइजेशन अजमेर द्वारा बीड़ी श्रमिक जिनके पास अपना घर नहीं है तथा उनके पास 100 वर्ग जमीन रजिस्टर्ड या पट्टाशुदा है। जमीन आवासीय व नक्शा पास होनी चाहिए। अपना घर बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। आवेदन व अधिक जानकारी के लिए बीड़ी श्रमिक कल्याण संगठन चिकित्सालय पर, चिकित्सालय समय में सम्पर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें