रविवार, 16 जुलाई 2017

जालोर 209 किलो अवैध डोडा-पोस्त सहित फॉरच्यूनर गाडी जब्त

जालोर  209 किलो अवैध डोडा-पोस्त सहित फॉरच्यूनर गाडी जब्त
पुलिस अधीक्षक जिला जालोर श्री विकास शर्मा के निर्देशानुसार तथा श्री प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर व डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के सम्बध में आज दिनांक 15-16.07.2017 की रात्रि में थाना सायला से अरविन्द कुमार उ.नि. थानाधिकारी सायला मय पुलिस जाब्ता श्री बाबुलाल हैड कानि0, रुपसिंह हैड कानि0, रामलाल हैडकानि., राजेन्द्र कुमार कानि0, मंगलाराम कानि0, ओमप्रकाश कानि0, प्रभूराम कानि0, चेनसुख कानि., अशोक जाणी, भजनलाल कानि. मय सरकारी जीप व निजी वाहन के तालियाणा फांटा जीवाणा पर सघन नांकाबंदी की गयी। दौराने नाकाबंदी एक सफेद रंग की फोरच्यूनर गाड़ी छव्. ळश्र.12.ठभ्.0155 तालियाणा की तरफ से आई जिसको रुकने का इशारा किया मगर फोरच्यूनर चालक ने नांकाबंदी तोडकर गाडी को सिणधरी रोड सिराणा गांव की तरफ भागने लगा। थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा सरकारी व प्राईवेट वाहन से उक्त गाड़ी का पीछा किया। फोरच्यूनर चालक द्वारा वाहन को तेज रफतार से चलाने से आगे के दोनों टायर पंक्चर होने से सरहद जीवाणा में अचानक सडक किनारे गाडी को रोककर चालक खेतों में भाग गया जिसका पीछा करने के बावजूद अंधेरे में ओझल होने से नही मिला। वाहन फॉरच्यूनर की तलाशी में कुल 14 प्लास्टिक के कट्टों में 209.100 किलोग्राम डोडा-पोस्त मिला। जिस पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्व पुलिस थाना सायला में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्व किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें