सोमवार, 31 जुलाई 2017

बाड़मेर बावरवाला मंे पानी मंे फंसे 11 लोगांे को सुरक्षित निकाला, प्रभावित लोगांे को वितरित की खाद्य सामग्री




बाड़मेर बावरवाला मंे पानी मंे फंसे 11 लोगांे को सुरक्षित निकाला,

प्रभावित लोगांे को वितरित की खाद्य सामग्री


बाड़मेर, 31 जुलाई। बाड़मेर जिले के सेड़वा क्षेत्र मंे पानी मंे फंसे हुए 11 लोगांे को आरएसी जोधपुर बटालियन के सहयोग से सुरक्षित निकाला गया। इसके अलावा 25 लोगांे तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने अरणियाली पहुंचकर प्रभावित लोगांे को राहत सामग्री वितरित की।

बावरवाला मंे भेड़ांे को चराने के लिए गए चरवाहांे को बचाने के लिए आरएसी प्रथम की आपदा प्रबंधन टीम, सेड़वा तहसीलदार एवं रतनसिंह, भलगांव सरपंच बीरमाराम तथा विभिन्न स्वयंसेवकांे की ओर से राहत प्रबंधन गतिविधियां संचालित की जा रही है। अपने मवेशियांे के साथ ठहरे हुए लोगांे तक राशन सामग्री नावांे के जरिए पहुंचाई गई। कई स्थानांे पर पानी से रास्ता अवरुद्ध होने होने के कारण मोटरसाइकिल के जरिए टीमो पर सामग्री पहुंचाई जा रही है। जो लोग निचले इलाकों में हैं उनको बाहर निकाला जा रहा है एवं लगभग 25 लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई है। साथ ही राहत कार्य जारी है। इधर, प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने बालोतरा क्षेत्र मंे अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकांे का दौरा किया। उन्हांेने प्रशासनिक अधिकारियांे को पुख्ता राहत प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, प्रधान ताजाराम, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने अरणियाली, गांधव खुर्द समेत अन्य इलाकांे मंे प्रभावित लोगांे को राहत सामग्री वितरित की। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राहत शिविर के अलावा विभिन्न स्थानांे का दौरा कर राहत प्रबंधांे का जायजा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें