शुक्रवार, 9 जून 2017

बाड़मेर, अधिकाधिक आमजन को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ेःनकाते



बाड़मेर, अधिकाधिक आमजन को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ेःनकाते
बाड़मेर, 09 जून। अधिकाधिक आमजन को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ा जाए। उनको अधिक से अधिक कैशलेस व्यवस्था अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी बाड़मेर की ओर से आयोजित वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग शिविर मंे यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोे जीवन के हर पड़ाव पर बचत और निवेश की आदतों को विकसित करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इत्यादि वित्तीय समावेशों में ऐतिहासिक कदम है। जिला कलक्टर ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को आर्थिक रुप से साक्षर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्हांेने समाज के प्रत्येक तबके को डिजिटल बैंकिंग के साथ बैंक की योजनाआंे से जोड़ा जाए। इस अवसर एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक चन्द्रप्रकाश भूषण, लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार गीगल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक दिनेश प्रजापति, निदेशक हेमराज खटीक, एन.के.शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें