बुधवार, 28 जून 2017

जयपुर। आनंदपाल के शव का दिल्ली एम्स में दोबारा हो पोस्टमार्टम : लोटवाड़ा


जयपुर। आनंदपाल के शव का दिल्ली एम्स में दोबारा हो पोस्टमार्टम : लोटवाड़ा


जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में पांच दिन बाद भी आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। इधर, राजधानी जयपुर में आज विभिन्न राजपूत संगठनों ने संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित कर आनंदपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही आनंदपाल के शव का दिल्ली के एम्स में पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।



प्रेसवार्ता में राजपूत संगठनों ने कहा कि यदि आनंदपाल के शव का पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सभी संगठनों ने आनंदपाल के शव का दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम कराने और उसकी बेटी समेत अन्य परिवार के सदस्यों पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लेने समेत 8 मांगें सरकार से की है। इसमें राजनीतिक संलितप्ता है।


संयुक्त प्रेसवार्ता में राजस्थान के श्री राजपूत सभा, भवानी निकेतन, प्रताप फाउंडेशन, श्रीराजपूत करणी सेना, जय राजपूताना संघ, दुर्गादल, प्रताप युवा शक्ति, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय सेवा समिति, उत्तर प्रदेश राजपूत समिति समेत समाज के अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें