सोमवार, 5 जून 2017

बाड़मेर -चारण परिवार ने जेल में कैदियों को दी रोजा इफ्तारी, साम्प्रदायिक सौहार्द्र एंव भाईचारे की मिसाल पेश की

बाड़मेर -चारण परिवार ने जेल में कैदियों को दी रोजा इफ्तारी, साम्प्रदायिक सौहार्द्र एंव भाईचारे की मिसाल पेश की 

बाड़मेर - दिनांक - 06 जून 2017  
भादरेश गांव के एक चारण परिवार ने रमजान के पाक माह में बाड़मेर जेल में मुस्लिम रोजेदारों के लिए रोजा इफ्तारी का आयोजन कर कौमी एकता एंव भाईचारे की मिसाल पेश की। भादरेश गांव के निवासी  गिरधरदान देथा ने बताया की हर वर्ष हमारा परिवार मुस्लिम भाइयों के लिए रोजा इफ्तारी का आयोजन करता ही है लेकिन इस बार निर्जला एकादशी के पावन मौके पर बाड़मेर जेल में विचाराधीन कैदियों को रोजा इफ्तारी करवाई गयी। इस मौके  पर उन्हें फल फ्रूट ,जूस एंव सूखे मेवे के साथ रोजा इफ्तारी करवाने के पश्चात सभी रोजेदारों के लिए खाने का भी इंतजाम किया गया। 

इसी अवसर नरसिंग दान शिवदान झणकली ने अपने साथी मुस्लिम रोजेदारों को रमजान के पाक माह की मुबारकबाद देने के साथ कहा की अपनी जिंदगी को अल्लाह की इबादत में गुजारकर नेकी की राह में चलें और पापों के पश्चाताप की दुआ मांगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें