शुक्रवार, 2 जून 2017

जालोर महिला महाविद्यालय मेें नवीन प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ



जालोर महिला महाविद्यालय मेें नवीन प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ


जालोर 2 जून - श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर में शैक्षणिक सत्रा 2017-18 के लिए बी.ए. व बी.काॅम. भाग प्रथम की प्रवेश प्रक्रिया 3 जून शनिवार से प्रारम्भ होगी।

नोडल प्रभारी डाॅ. गिरधारीलाल जयपाल ने बताया कि आॅनलाइन प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया 3 जून से प्रारम्भ होकर 17 जून तक जारी रहेगी। इच्छुक पात्रा छात्राएं बी.ए. व बी.काॅम भााग प्रथम में प्रवेश के लिए स्वयं की एसएसओ आइडी बनाकर काॅलेज आयुक्तालय की वेबसाइट डीसीइ डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन या डीसीइएपीपी डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आॅनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करते समय छात्राओं को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रा, फोटो, हस्ताक्षर स्पष्ट स्केन कर अपलोड करने होंगे साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को क्रीमिलेयर न होने का प्रमाण पत्रा जो एक वर्ष से पुराना नहीं हो उसे अपलोड करना होगा। कोई छात्रा पुराना ओबीसी प्रमाण पत्रा अपलोड नहीं करें तथ प्रमाण पत्रा के अभाव में सम्बन्धित वर्ग का लाभ नहीं दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रवेश आवेदन पत्रांे काा आॅनलाइन सत्यापन 20 मई तथा अन्तरिम सूची का प्रकाशन 22 जून को किया जायेगा। छात्राएं अन्तरिम सूची में नाम आने पर महाविद्यालय में आकर मूल निवास प्रमाण पत्रों की जांच करवाकर ई-मित्रा पर प्रवेश शुल्क जमा करवा सकती है तथा प्रवेश शुल्क न जमा करने की स्थिति मंे प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगा।

---000---

विश्व पर्यावरण दिवस पर चेतना रैली व विचार गोष्ठी का आयोजन


जालोर 2 जून - जिला प्रशासन, जिला पर्यावरण समिति एवं राष्ट्रीय जागृति संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जायेगा तथा चेतना रैली, पौद्यारोपण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

उपवन संरक्षक एवं जिला पर्यावरण समिति के सचिव हनुमानाराम ने बताया कि जिला प्रशासन, जिला पर्यावरण समिति एवं राष्ट्रीय जागृति संस्था द्वारा 5 जून को राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर प्रातः 7.30 बजे जालोर नगर परिषद से जनप्रतिनिधियों, सजग नागरिकों, वन सुरक्षा समितियों तथा विद्यार्थियों के सहयोग से पर्यावरण चेतना रैली निकाली जायेगी जोकि नगर परिषद से रणछोड नगर नर्सरी पहुचेगी जहाॅ पर पौद्यारोपण एव विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

----000----

अनियमितता बरतने पर पोषाहार प्रभारी एपीओ


जालोर 2 जून - जिला शिक्षा अधिकारी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय रणोदर में पोषाहार कार्यक्रम में अनियमितता पाये जाने पर पोषाहार प्रभारी थानाराम को एपीओ किया हैं वही पादरडी व ईसरोल के पोषाहार प्रभारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) रामकृष्ण मीना ने बताया कि चितलवाना के अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शैतानसिंह द्वारा 25 मई को ग्रीष्मावकाश के दौरान चल रहे पोषाहार कार्यक्रम का निरीक्षण किया जिसमें राउप्रावि रणोदर, पादरडी व ईसरोल में अनियमितता पाई गई। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर राउप्रावि रणोदर के पोषाहार प्रभारी थानाराम को एपीओ किया गया हैं वही शेष विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व पोषाहार प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।

---000---

शनिवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 2 जून - जालोर शहर में 3 जून शनिवार को प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 3 जून शनिवार को बिजलीघर में रख-रखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण हाई वोल्टेज लाइन बन्द रहेगी जिसके कारण 33/11 केवी जीएसएस रिको प्रथम व द्वितीय चरण, नर्मदा जीएसएस व जालोर सिटी जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---














कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें