मंगलवार, 13 जून 2017

बाड़मेर, प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने बायतू मंे किया आकस्मिक निरीक्षण



बाड़मेर, प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने बायतू मंे किया आकस्मिक निरीक्षण
बाड़मेर, 13 जून। प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने मंगलवार को विशिष्ट शासन सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मंे बायतु मंे विभिन्न राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया।

प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख शासन सचिव पी.के. गोयल के निर्देशन में विशिष्ठ शासन सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के नेेतृत्व में गठित टीम ने कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 13 कार्यालयों की उपस्थिति पंजिकाएं जांची गई। इसमें 18 अधिकारीगण पदस्थापित हैं, जो सभी उपस्थित पाए गए एवं 150 कर्मचारियों मे से मात्र 2 कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित कार्मिकों की सूची राज्य सरकार को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी। निरीक्षण टीम में निरीक्षण अधिकारी के रूप में श्रीकान्त शर्मा, रामस्वरूप बिश्नोई एवं राजेन्द्र शर्मा शामिल रहे। इस दौरान प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने नंदघर आंगनबाड़ी पाठशाला का अवलोकन कर पोषाहार एवं शिक्षण व्यवस्था के बारे मंे जानकारी ली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें