शुक्रवार, 23 जून 2017

बाड़मेर भारत पाक सरहद पर पाक नागरिक पकड़ा

बाड़मेर भारत पाक सरहद पर पाक नागरिक पकड़ा


चौहटन। बाड़मेर जिले के चौहटन में गुरुवार को पुलिस ने सरहद के गांव मिठे का तला से एक पाक नागरिक को दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की है, हालांकि यह पाक नागरक पासपोर्ट के जरिये भारत आया था। लेकिन नेशनल
हाईवे पंद्रह से पश्चिमी क्षैत्र में विदेशी नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंद्धित है,सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की है। चौहटन थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गुरूवार को एक पाक नागरिक कानजीराम पुत्र कमालराम भील को प्रतिबंद्धित सरहदी गांव मिठे का तला से दस्तयाब किया गया
है। पूछताछ के दौरान उससे पासपोर्ट से भारत आने के कागजात एवं जानकारी मिली है, लेकिन हाईवे पंद्रह से पश्चिमी क्षैत्र में विदेशी नागरिकों के लिए बिना अनुमति प्रवेश प्रतिबंद्धित होने के कारण उसे दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस पूछताछ एवं पासपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कानजीराम भील पाक के गांव मोहम्मद इस्माईल चानिहो तहसील खिंपरो जिला सांगड़ का निवासी होना पाया गया है, जो अपने रिश्तेदार चाचा चेतनराम पुत्र सुरताराम भील के यहां मिठे का तला पहुंच गया था। थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि दस्तयाब पाक नागरिक कानजीराम से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे संयुक्त पूछताछ के लिए शुक्रवार को जेएसआई को सुपुर्द किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें