रविवार, 4 जून 2017

गजनेर।वेश्यावृति का भड़ाफोड़, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार



गजनेर।वेश्यावृति का भड़ाफोड़, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

वेश्यावृति का भड़ाफोड़, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
पुलिस शनिवार सुबह टेचरी फांटा के पास वैश्यावृति करने के आरोप में दो महिलाओं सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जिन्हे बाद में कोलायत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें केन्द्रीय कारागृह भेज दिया गया।




थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि शनिवार देर रात्रि टेचरी फांटा के पास वेश्यावृति की सूचना कोलायत सीओ नियाज अहमद को दी गई। इस पर वह गजनेर थाना पहुंचे, वहां से एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। टेचरी के पास एक ट्रक सड़क किनारे खडा था। जिसमें दो महिलाएं बैठी थी, वही दो व्यक्ति ट्रक के पास खड़े थे। बोगस ग्राहक बनाकर भेजे गए कांस्टेबल ने जब सौदा तय किया तो उसके इशारे पर टीम पहुंची और चारों जनों को गिरफ्तार कर लिया।




पकड़े गए एक व्यक्ति ने अपना नाम जगतार सिंह, निवासी नाल कोटे, जिला मोगा पंजाब तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कश्मीर सिंह बताया। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान पंजाब के भठिण्डा निवासी सरबजीत और शीला के रूप में हुई। दोनों महिलाओं से बोगस ग्राहक द्वारा दिए गए रुपए भी जब्त कर लिए गए।




पुलिस ने संबंधित ट्रक को भी जब्त किया है। चारों जनों के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में सीओ नियाज अहमद, थाना अधिकारी कन्हैया लाल, हैड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल सुमन, मुकेश शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें