बुधवार, 21 जून 2017

बाड़मेर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन



बाड़मेर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन

बाड़मेर, 21 जून। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अपडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक मंे करीब 14 किमी की सड़कांे के अपग्रेडेशन कार्य शामिल किए गए है।

जिला परिषद सभागार मंे आयोजित हुई बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल की मौजूदगी मंे वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तैयार जिला ग्रामीण सड़़क योजना, व्यापक उन्नयन सह एकीकरण प्राथमिकता सूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कई जन प्रतिनिधियांे ने आमजन की जरूरत एवं जन हित के कार्याें को प्राथमिकता देने की जरूरत जताई। बैठक मंे बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित थू्र रूटस तथा मुख्य ग्रामीण सड़कांे का 3465 किमी लंबाई मंे उन्नयन कार्य किया जाना है। इसके लिए ब्लाकवार प्राथमिकता सूची तैयार की गई है। पेवमेंट कंडीशन इन्डेक्ट एवं सड़क निर्माण के वर्ष के आधार पर योग्य केडिडेट सड़कांे का चयन किया गया है। बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियांे की ओर से दिए गए सुझावांे के बाद अपग्रेडेशन कार्याें के प्रस्तावांे का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौजूदा समय मंे दिव्यांगांे के चिन्हीकरण एवं पंजीकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान मंे जन प्रतिनिधि आमजन तक यह जानकारी पहुंचाने के साथ अधिकाधिक दिव्यांगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने टैंकरांे के जरिए होने वाली जलापूर्ति के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि अनियमितता रोकने के लिए टैंकरांे पर जीपीएस लगाए गए है। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को गांव स्तर पर पदस्थापित कार्मिकांे को पाबंद करने के निर्देश दिए। ताकि पेयजल संबंधित समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर निस्तारण हो सके। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विगत बैठक की कार्यवाही का पठन करते हुए पालना रिपोर्ट के संबंध मंे जानकारी दी। साधारण सभा की बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल .विभिन्न पंचायत समितियांे के प्रधानगण एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें