शनिवार, 3 जून 2017

बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं जयदेव


बाड़मेर  ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं जयदेव

बाड़मेर 03 जून

किसान बोर्डिग हाउस संस्थान में चल रहे निःषुल्क समर षिविर के 28 वें दिन मोटिनेषन के रूप में आर पी एस जयदेव सियाग के कहा कि वर्तमान समय ग्रामीण प्रतिमाओं की कोई कमी नहीं है।े सबसे ज्यादा सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हो रहा है ग्रामीण परिवेष के प्रतियोगी अनुषासित कठिन परिश्रमी होते है। जिस छात्र- छात्रा में अनुषासन होता है उसको सफल हाने से कोई रोक नहीं सकता एक सफल व्यक्ति से सीख ले आगे बठे।

संस्थान अध्यक्ष बलवन्तसिंह चैधरी ने कहा कठिन परिश्रम का कोई मुकाबला नहीं है। सिदिल सेवा मं चयनित अधिकतर अधिकारी नौकरी करते तथा कठिन परिश्रम करते है।

छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रो. कानराज पूनिया ने बताया कि हम उस ग्रामीण से आये है। वहां दूर- दूर तक आज भी बिजली, सड़के नहीं है लेकिन हम मेहनत में विष्वास करते है।

तिलोक जी सियाग ने कहा कि आज सबसे ज्यादा मेहनत किसान पुत्र ही करता है उसे अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है।

प्रो. आदर्ष किषोर ने कहा - हमें इन संघर्षछील प्रतिमाओं से सीख लेनी चाहिए बड़े सपने देखे। पागल होकर- मेेहनत करो कि हम किसी से कम नहीं है।

प्राचार्य जोगेन्द्र कुमार ने कहा - कि बाड़मेर से भारतीय प्रषासनिक सेवा में एक साथ 7 प्रतिमाओं का चयन होना हमारे लिए आदर्ष है इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं जिस व्यक्ति के घर बिजली नहीं वो भारतीय प्रषासनिक सेवा में चयनित होता है।

इस समय मंच संचालन - हुकमाराम पोटलिया ने किया तथा धन्यवाद वीरमाराम गोदारा ने सने ज्ञापित किया इस समय- सैकड़ो छात्र- छात्राएं, प्रतियोगी - भूराराम भाखर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें