सोमवार, 5 जून 2017

जालोर सरकारी योजनाओं मे जिले को अग्रगी बनाने के प्रयास करे- जिला कलक्टर सोनी



जालोर सरकारी योजनाओं मे जिले को अग्रगी बनाने के प्रयास करे- जिला कलक्टर सोनी
जालोर 5 जून - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता मे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई।

बैैठक मे जिला कलक्टर सोनी ने जयपुर मे मुख्यमंत्राी द्वारा आयोजित काॅफ्रेंस मे प्राप्त निर्देशों को अमल मे लाने की दिशा मे कार्य करने के निर्देश दिये तथा गत बैठक की समीक्षा कर कार्यो की प्रगति के बारे मे जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने -अपने विभागीय कार्यो को सतर्क रहकर तत्परता से नियमित रूप से निष्पादित करना सुनिश्चित करे क्योकि वर्तमान में इनकी आॅन लाईन फीडिग होने के कारण जिला स्तरीय रंेकिंग तय होती है। इसलिए अधिकारी प्रतिदिन निस्तारित कार्यो की जानकारी आॅन लाईन से भिजवाई जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जालोर जिले को सरकारी योजनाओं कीं उपलब्धियों मे अग्रणी बनाने मे हम सभी का प्रयास होना चाहिये। उन्होनंे सभी अधिकारियोें को निर्देशित किया कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारित करे तथा अधिकारी वाॅटसऐप पर मेरे साथ सम्पर्क कायम कर शिकायत के निस्तारण उपरान्त मुझे अवश्य सूचित करे । उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को जल्द से जल्द जिले के मुख्य मार्गो पर पेच कार्य करवाने के निर्देश दिये।

बैठक मे जिला कलक्टर ने गांवों मे आयोजित होने वाली रात्रि चैपाल मे ही समस्त समस्याओं के निस्तारण के के निर्देश दिये एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी को वर्षा ऋतु से पहले जिले के बांधों के गेटों को चैक कर दुरूस्त करने के निर्देश दिये । नर्मदा नहर से चोरी होने वाले पानी के चोरों खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिये भी निर्देशित किया गया। कलक्टर सोनी ने नगर परिषद के आयुक्त को शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने एवं गंदे नालों की साफ सफाई तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को लू व तापाधात सहित मौसमी बीमारियों से बचाव का पेम्पलैट प्रत्येक सब सेंटर के बाहर चस्पा करने व कार्मिकों द्वारा जागरूकता पैदा कर इनसे बचाव के उपाय आम जन तक पहुचाने के निर्देश दिये । उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में मूवमेन्ट रजिस्ट्रर का संधारण करें तथा फील्ड आफिसर एवं अन्य कर्मचारियों के मुख्यालय से बाहर जाने पर इसका इन्द्राज करने के उपरान्त ही मुख्यालय छोडे।

बैठक मे उप वन संरक्षक अनिता , अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमल जीत एवं वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

-----000----



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें