शुक्रवार, 2 जून 2017

बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को समझे:- डाॅ.दीपन



बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों को समझे:- डाॅ.दीपन



बाड़मेर 02.06.17, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा खण्ड बालोतरा की

मासिक बैठक का आयोजन जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ॰

पी.सी. दीपन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला स्तर से डीपीएम श्री

सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक, श्री राकेश भाटी तथा डीएनओ, श्री अनिल

स्वामी के द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा

की गई। बैठक में डाॅ॰ दीपन द्वारा विभागीय सूचकांकों की समीक्षा करते

हुये सभी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम व एलएचवी को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण

करने निर्देशित किया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सचिन भार्गव

नवजात शिशुओं के “चिरायु” कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना एवं

जेएसवाई योजना के भुगतान, संस्थागत प्रसव को बढाने हेतु कार्ययोजना,

कुशलमंगल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रसुति

नियोजन दिवस, टीकाकरण तथा गर्भवती महिला की 12 सप्ताह में एएनसी पंजीकरण

करने हेतु चिकित्सा कार्मिकों को निर्देशित किया एवं दिये गये निर्देशों

की पालना सेक्टर बैठक में करने हेतु निर्देशित किया। जिला आशा समन्वयक,

राकेश भाटी ने बताया कि 21 जून 2017 को आशा सहयोगिनीयों के चयन हेतु

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा, जिस हेतु प्रत्येक एएनएम को

अपने क्षैत्र में रिक्त आशाओं के पदों हेतु समस्त योग्य महिलाओं की सूची

सहित ग्राम सभा में उपस्थित होने निर्देशित किया। भाटी ने खण्ड में आशाओं

का मासिक भुगतान कम होने, एचबीएनसी की न्यूनतम रिपोर्टिंग पर चिन्ता

जाहिर करते हुये आशाओं के क्लेम फार्म समय पर एन्ट्री करने तथा आशाओं

द्वारा किये गये कार्य की एन्ट्री की लाईनलिस्ट पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में

पूर्ण करवाने निर्देशित किया। विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों

की रिपोर्टिंग की समीक्षा करते हुये डीएनओ, अनिल स्वामी द्वारा पीसीटीएस

एमपीआर फार्म नम्बर 6, 7 एवं 8 में सभी सूचकांको की एन्ट्री त्रुटिरहित

करने एवं उनकी लाईनलिस्ट तत्काल पीसीटीएस में करवाने निर्देशित किया, साथ

ही ओजस साॅफ्टवेयर के माध्यम से जेएसवाई एवं राजश्री योजना के आॅनलाईन

भुगतान की स्थिति से अवगत कराते हुए शत प्रतिशत भुगतान करने हेतु राज्य

सरकार के निर्देशों से अवगत कराया। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सा

अधिकारी, डाॅ.आर.आर. सुथार एवं बीपीएम विजय सिंह द्वारा चिकित्सा

संस्थानवार स्वास्थ्य सूचकांको की समीक्षा करते हुये सभी चिकित्सा

अधिकारीयों, एलएचवी, एएनएम, बीएचएस, पीएचएस को कमियों से अवगत कराते

हुये, सुधार हेतु सैक्टर बैठकों का समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण आयोजन कराने

के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी एवं एलएचवी को निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें