मंगलवार, 27 जून 2017

बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज ने आनन्दपालसिंह एनकाउन्टर की सीबीआई जांच की मांग की

बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज ने आनन्दपालसिंह एनकाउन्टर की सीबीआई जांच की मांग की

बाड़मेर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिला शाखा बाड़मेर मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौपा। ज्ञापन में बताया की  आनन्दपालसिंह के तथाकथित एनकाउन्टर द्वारा की गई जघन्य हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। साथ ही दाह संस्कार में भाग लेने वाले समाज बंधुओं को जबरन पकड़कर कर झूठे मुकदमें फंसाया जा रहा है उन्हें रिहा करने की मांग की। आनन्दपालसिंह के दाह संस्कार में उनके भाई मंजितसिंह, रूपेन्द्रसिंह व देवेन्द्रपालसिंह उर्फ गट्टू को शामिल किया जावें। इस एनकान्टर में  दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की भी मांग की। 

Displaying IMG-20170627-WA0166.jpg

ज्ञापन के दौरान नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, नाथूसिंह राठौड़ पूर्व सरपंच बाड़मेर आगौर, हिन्दूसिंह रेडाणा, भाखरसिंह सोनड़ी, बादलसिंह दईया, रविन्द्रसिंह भाटी पार्षद, सुरेन्द्रसिंह दईया, निम्बसिंह, हरीसिंह राठौड़ जिला मंत्री, स्वरूपसिंह पंवार, बाबुसिंह चौहान, भूरसिंह दोहट, ओमसिंह दोहट, गोपालसिंह गोयल शंकरसिंह पंवार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें