बुधवार, 14 जून 2017

बाड़मेर जनहित के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल करेंःनकाते


बाड़मेर  जनहित के कार्याें को प्राथमिकता से शामिल करेंःनकाते
बाड़मेर, 14 जून। जनहित एवं उच्च प्राथमिकता वाले कार्याें को शामिल करके वास्तविक तकमीने के साथ प्रस्ताव भेजे। ताकि ऐसे कार्याें की स्वीकृति जारी कर अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित किया जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी कार्याें के प्रस्ताव भिजवाते समय उसके साथ यह भी अंडरटेकिंग भिजवाएं कि यह कार्य पूर्व मंे किसी योजना मंे स्वीकृत नहीं हुआ है। साथ ही अन्य किसी योजना मंे प्रस्तावित नहीं है। जिला कलक्टर नकाते ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल से जुड़े जन हित के कार्याें के प्रस्तावांे को प्राथमिकता से शामिल कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइनांे के अलावा खराब हो चुके टयूबवैल के स्थान पर नए टयूबवैल खुदवाने के प्रस्ताव भी शामिल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अतिरिक्त कक्षा कक्ष के प्रस्ताव भेजते समय बच्चांे की संख्या, उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालयांे को प्राथमिकता दी जाए। उन्हांेने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक वीरेन्द्र पुनिया को छात्रावासांे मंे आधारभूत सुविधाआंे एवं खेलकूद सुविधाआंे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्याें का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पैसे के सदुपयोग के साथ समाज के बड़े तबके को लाभ मिल सके। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने खान विभाग के अधिकारियांे को अवैध खनन एवं ओवरलोडिग वाहनांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला, आरएसएमएम के पी.आर.प्रजापति, खान विभाग के भंवरसिंह, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें