शनिवार, 17 जून 2017

जैसलमेर। पॉलीथिन मुक्त जैसलमेर, नया अभियान 'साड़ियां दो थैले लो'

जैसलमेर। पॉलीथिन मुक्त जैसलमेर, नया अभियान 'साड़ियां दो थैले लो'


जैसलमेर। पर्यावरण के लिए नुकसानदायक पॉलीथिन को मुक्त करने के प्रदेशभर में प्रयास हो रहे हैं। कहीं पर चालान जैसी कार्रवाई कर सख्ती की जा रही है तो कही पर समझाइश से इसका उपयोग कम करने का प्रयास चल रहा है। जैसलमेर में इसके लिए अनूठा प्रयास हो रहा है।
Polyethylene free jaisalmer, new campaign start
यहां पर जिला कलक्टर कैलाश चंद्र मीणा के सुझाव पर पुरानी साड़ियां जिला प्रशासन एकत्र कर रहा है। इन पुरानी साड़ियों से थैले बनाकर उन्हें पॉलीथिन की थैलियों के विकल्प के तौर पर लोगों को बांटा जाएगा। इस अनूठी पहल को गारमेंट एसोसिएशन और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी समर्थन दिया है। इससे सीधे तौर पर जहां पॉलीथीन के इस्तेमाल में कमी आएगी, वहीं गंदगी पर भी लगाम लाई जा सकेगी।

आमतौर पर पुरानी साड़ियों को​ रिसाइकल किया जाता है। लोग इन पुराने कपड़ों के बदले बर्तन तथा अन्य सामान खरीद लेते है। अब साड़ियां रिसाइकिल कर उनके थैले बनाने की पहल की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें