गुरुवार, 22 जून 2017

बाड़मेर,राणासर कला मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार को



बाड़मेर,राणासर कला मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल शुक्रवार को
बाड़मेर, 22 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को राणासर कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को भलीसर मंे जन सुनवाई एवं राणासर कला मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमंे किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

गौरव सेनानियांे के लिए वित्तीय सहायता एवं बच्चांे के लिए छात्रवृति की योजना
बाड़मेर, 22 जून। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से नान पेंशनर गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे को गंभीर रोगांे के लिए वित्तीय सहायता एवं पूर्व सैनिकांे के बच्चांे को छात्रवृति उपलब्ध कराई जा रही है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि हवलदार और समकक्ष रैंक तक के नान पेंशनर पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं जिनकी उम्र 65 साल या उससे अधिक हो तो 1 अप्रैल 2017 को 4000 रूपए प्रतिमाह की दर से आजन्म अभाव सहायता पेन्यूरी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से आन लाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक, वीरांगनाआंे के बच्चांे को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक एवं छात्राआंे के लिए ग्रेजुएशन तक प्रतिमाह 1000 रूपए शैक्षणिक अनुदान दिया जाता है। उन्हांेने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठयक्रम मंे अध्ययनरत पूर्व सैनिकांे एवं वीरांगनाआंे के बच्चांे को छात्रवृति दी जाती है। इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से आन लाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। आन लाइन आवेदन www.ksb.gov.in पर किया जा सकता है।

पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए

जिला स्तरीय समिति की बैठक आज


बाडमेर, 22 जून। पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की ओर से प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य में पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 23 जून को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डा अनुसार अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।






सांस्कृतिक संध्या के साथ योग सप्ताह का समापन

बाड़मेर, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे भगवान महावीर टाउन हाल मंे बुधवार शाम को योगा विषयक सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के साथ योग सप्ताह का समापन हुआ। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के मुख्य आतिथ्य मंे आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियांे ने दर्शकांे को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

भगवान महावीर टाउन हाल मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने भगवान धन्वन्तरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान हंसराज बालोतरा ने अबके बरस तूझे धरती की रानी कर देंगे देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। जागृति सोलंकी के निर्देशन मंे स्काउटों ने नृत्य पेश किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा के विद्यार्थियांे की ओर से प्रस्तुत योगा नृत्य रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति दे चुके इन बच्चांे की प्रस्तुति पर टाउन हाल लगातार तालियांे की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। योगा गीत मंे बच्चांे ने लयबद्व होकर योगिक मुद्राएं बनाई,इन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया। उनकी इस प्रस्तुति के बाद प्रस्तुति के बाद जिला कलक्टर नकाते ने इनसे मिलकर इनकी हौसला अफजाई की। एनसीसी कैडेट श्रवण कटारिया के राजस्थानी नृत्य ने भी खूब तालियां बटोरी। फिरोज खान का गाना रूक जाना नहीं, कहीं तुम हार के प्रेरणादायी रहा। कार्यक्रम के अंत मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे रासीमावि स्टेशन रोड़ मंे आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताआंे नक्षन्ती, गजाराम,मुकेश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, पांचाराम चौधरी, आदर्श किशोर जाणी, डा.शालिनी शर्मा, डा.स्वरूपसिंह, डा.रणवीरसिंह राजपुरोहित, बाड़मेर ब्लाक के नोडल अधिकारी डा.प्रदीप कुमार धनदे, डा.नंदा ताई, सीओ स्काउट ज्योतिरानी महात्मा, एनसीसी के अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमचंद सांखला समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मंे जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.नरेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम मंे नगर परिषद, बाड़मेर फिफ्टी विलेजर्स, भूराराम प्रजापत, अमोलख सिंघाडि़या का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा.सुरेन्द्रसिंह एवं डा.भरत सारण ने किया।

जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 24 को

बाड़मेर, 22 जून। जिले में मनाये जाने वाले विभिन्न पर्वो, त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 24 जून को प्रातः 11 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा

तैयारियों की समीक्षा बैठक 28 को


बाडमेर, 22 जून। वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 के ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं 30 जून एवं 1 से 2 जुलाई तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित कराने तथा अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में 28 जून को दोपहर 4.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।



राष्ट्रीय हाथकरधा गणना सूची में नाम दर्ज कराएं
बाडमेर, 22 जून। जिले में कार्यरत हाथकरधा बुनकर, खादी के बुनकर जो कपडा बुनाई कार्य, बुनाई से संबंधित कार्य कर रहे है, वे अपने जिले के जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से सम्पर्क कर चतुर्थ राष्ट्रीय हाथकरधा गणना सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करा लेवें।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि गणना के उपरान्त उन्हें भारत सरकार की ओर से फोटो पहचान पत्र निःशुल्क दिया जाएगा। यह कार्ड केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं में उपयोगी होगा।

आठ स्थानांे पर आज होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 22 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को आठ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र बिशाला, शिव उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र बीसूकला, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र झाक, सिणधरी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र लोलावा, धोरीमना उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र नेडीनाडी, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत भूणिया एवं फगलु का तला के लिए अटल सेवा केन्द्र भूणिया तथा बालोतरा उपखंड मंे कल्याणपुर एवं छाछरलाई कल्ला मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें