बुधवार, 28 जून 2017

पहली बार सामने आई गैंगस्टर आनंदपाल की छोटी बेटी, ये मांगे रखी सामने

पहली बार सामने आई गैंगस्टर आनंदपाल की छोटी बेटी, ये मांगे रखी सामने


जयपुर। आनंदपाल के एनकाउंटर के 5 वे दिन उसकी छोटी बेटी योगिता पहली बार मीडिया के सामने आई है। योगिता ने मांग रखी है कि उसके पिता का पोस्टमार्टम दोबारा हो। साथ ही उसने पिता के एनकाउंटर को एक हत्याकांड बताया है।

पहली बार सामने आई गैंगस्टर आनंदपाल की छोटी बेटी, ये मांगे रखी सामने

ये मांगे रखी सामने...


- योगिता ने पोस्टमार्टम पर सवाल उठाते हुए जयपुर एम्स में इसकी जांच कराने की मांग की है।
- उसने कहा कि बीकानेर में आनंदपाल पर हुए हमले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
- इसके साथ वे बोली कि हालही में उसके फूफा को भी गिरफ्तार किया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए।

इकलौते चश्मदीद की रिहाई की मांग
- योगिता ने एनकाउंटर के चश्मदीद गवाह श्रवण सिंह की रिहाई की भी मांग की है। जिससे वे वकील से मिल सकें।
- मोर्चरी में रखे शव पर भी योगिता ने सवाल उठाया। उसने कहा कि हमे नहीं पता की उन्होंने ऐसा कौनसा कैमिकल यूज किया जिससे लाश खराब हो रही है। हम शव नहीं लेंगे।
कौन है योगिता

- बता दें की योगिता पुणे में रहती है। पिता के एनकाउंटर के बाद गांव पहुंची।
- इसके अलावा आनंदपाल की एक बड़ी बेटी चीनू भी है। जो दुबई में रहती है।
- बता दें कि एसओजी आनंदपाल की बेटी चीनू को भी गिरफ्तार कर सकती है। आनंदपाल की बेटी ने जीवनराम गोदाराम हत्याकांड के गवाहों को मैनेज करने के लिए अपने पिता के साथ मिलकर फरारी की रणनीति बनाई थी।
- इसके बाद वह महेन्द्र सिंह व केसर सिंह के माध्यम से कमांडो शक्ति सिंह से मिली थी। इसके बाद आनंदपाल की गैंग के सदस्यों ने योजना बनाई थी।
- वहीं आनंदपाल की पत्नी का नाम राजकंवर है। जो गांव में ही मौजूद ह।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें