शुक्रवार, 23 जून 2017

राजस्थान में सुलग उठा जाट आरक्षण का आंदोलन, रेल ट्रैक पर बैठे आंदोलनकारी, रेल सेवाएं बाधित*

राजस्थान में सुलग उठा जाट आरक्षण का आंदोलन, रेल ट्रैक पर बैठे आंदोलनकारी, रेल सेवाएं बाधित*

जयपुर। राजस्थान में जाटों का गुस्सा और आरक्षण आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। जाट आंदोलनकारियों के रेलवे ट्रैक पर बैठ जाने के चलते कर्इ स्थानों पर रेल यातायात बाधित हुआ है। 

आंदोलकारियों ने जयपुर आगरा रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। इसके चलते भरतपुर रेलवे स्टेशन से पहले आगरा से आ रही गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया है। ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर खड़ा करवाया। आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। उधर, जयपुर मार्ग पर नदबई रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोका गया है। इलाहाबाद जयपुर ट्रेन का बांदीकुर्इ से मार्ग बदला गया है। 

जानकारी के मुताबिक भरतपुर जिले के डीग के पास बहज गांव में आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है। इसके चलते गाड़ियों को इस ट्रैक पर जाने से रोक दिया गया है। वहीं रारह गांव के पास अांदोलनकारियों ने जाम लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें