बुधवार, 14 जून 2017

बाड़मेर,स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ट्रस्टों से वृद्धाश्रम संचालन के लिए प्रस्ताव मांगे



बाड़मेर,स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ट्रस्टों से वृद्धाश्रम संचालन के लिए प्रस्ताव मांगे
बाड़मेर, 14 जून। राज्य सरकार की ओर से वृद्ध कल्याण में कार्यरत प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ट्रस्टों से जिलों एवं तहसील स्तर पर वृद्धाश्रम संचालन के लिए 10 जुलाई, 2017 तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राज्य के उपेक्षित वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिकोण से जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से वृद्धाश्रम संचालित किये जाने हैं ताकि वृद्धजनों को सम्मानजनक जीवन यापन तथा उन्हें स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल की सुविधाएं दी जा सके। निदेशक ने बताया कि बाड़मेर, अजमेर, भीलवाडा, चूरू, हनुमानगढ, जालौर, झुन्झनू, नागौर, सिरोही, राजसमन्द, अलवर, दौसा, जयपुर, झालावाड, जोधपुर, सीकर, बांसवाडा एवं बीकानेर जिलों में वृद्धाश्रम संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। प्रस्ताव 10 जुलाई, 2017 तक संबंधित जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्तुत करने होंगे। जिला कलक्टर की ओर से गठित कमेटी स्वयंसेवी संस्था का चयन किया जायेगा। वृद्धाश्रम संचालन नियम 2016 अथवा अन्य जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट sje-rajasthan-gov-in एवं जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें