शुक्रवार, 2 जून 2017

जैसलमेर । पारेवर राजस्व शिविर में १०१ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर । पारेवर राजस्व शिविर में १०१ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर । राजस्व लोक अदालत-न्याय आफ द्वार शिविर पारेवर व सुल्ताना वासियों के लिए उपयोगी और लाभदायी रहा। उपखंड अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि पारेवर में १०१ प्रकरण निस्तारित कर लोगों को राहत प्रदान की गई। शिविर में धारा १३६ के तहत २ खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए। ०१ खातेदारी घोषणा जारी की गई, १७ नामान्तरकरण खोले गए इसके साथ ही ३ खातों का विभाजन* किया गया एवं ३६ नकलें प्रदान की गई तथा ४२ अन्य प्रकरण जारी किए गए।  सहायक आयुक्त उप निवेशन मोहनगढ रमेश देवजी व मणीलाल तीरगर ने बताया कि उप निवेशन विभाग द्वारा ६५ नामान्तरकरण खोले गए, ३ खाता दुरस्ती की गई, ३ खातों का विभाजन किया गया। सीमाज्ञान के ९ प्रकरण निस्तारित किए गए तथा ४९ नकलें प्रदान की गई। शिविर में तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।
news के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें