शनिवार, 17 जून 2017

बालोतरा। जीएसटी के विरोध में व्यापारी बोले- पुलिस ने नहीं किया सहयोग

बालोतरा। जीएसटी के विरोध में व्यापारी बोले- पुलिस ने नहीं किया सहयोग


बालोतरा। जीएसटी के विरोध में बंद के दौरान गुरुवार को व्यापारियों व एक दुकानदार में हुई झड़प को लेकर व्यापारियों ने पुलिस पर उनका साथ नहीं देने का आरोप लगाया। वस्त्र व्यापार संघ की ओर से सौंपे ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश माली ने बताया कि जीएसटी के विरोध में शांतिपूर्ण बंद के दौरान बाजार में एक दुकान खुली थी। इसपर संघ के लोग उससे समझाइश करने गए तो दुकानदार लाठी लेकर आया तथा अपने ही कपड़े फाड़ दिए और उनसे गाली-गलौज की। इसको लेकर वे पुलिस के पास रिपोर्ट पेश की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।


जीएसटी के विरोध में व्यापारी बोले- पुलिस ने नहीं किया सहयोग




व्यापार संघ ने की निंदा
इसको लेकर शुक्रवार दोपहर व्यापार संघ की बैठक हुई। इसमें व्यापार संघ के कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की निन्दा की। इसके बाद सभी ने दुकानदार को व्यापार संघ एसोसिएशन से बाहर करने का फैसला लिया। इस दौरान संघ के सचिव दिनेश पुंगलिया, उत्तमसिंह राजपुरोहित, नारायण पालिवाल, जेठमल, राधेश्याम संत, गोपाल त्रिवेदी, प्रकाश लालवानी, सोनाराम माली, दिलीप लालवानी, देव प्रजापत, देवाराम चौधरी सहित संघ के कईपदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें