शनिवार, 24 जून 2017

बाड़मेर,भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवचयनित अधिकारियांे का अभिनंदन



बाड़मेर,भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवचयनित अधिकारियांे का अभिनंदन

- युवाआंे को प्रोत्साहित करने के साथ जन कल्याण को प्राथमिकता दें।

बाड़मेर, 24 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भारतीय प्रशासनिक सेवा मंे नवचयनित अधिकारियांे का अभिनंदन किया। उन्हांेने इनके चयन को बाड़मेर जिले के लिए अच्छी खबर बताते हुए उनको बधाई दी। उन्हांेने कहा कि नवचयनित अधिकारी अन्य युवाआंे को प्रोत्साहित करने के साथ अपनी सेवा के दौरान जन कल्याण को प्राथमिकता दें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नवचयनित अधिकारियांे की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर के युवा विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे है। स्थानीय युवाआंे को वृहद स्तर पर प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस कार्य को नवचयनित युवा बखूबी निभा सकते है। उन्हांेने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र मंे कमजोर तबके विद्यार्थियांे को सरकारी सुविधाआंे की जानकारी देते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवाआंे मंे शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान नवचयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डंडाली निवासी गंगासिंह राजपुरोहित, जैसिन्धर स्टेशन निवासी मदनसिंह इंदा, बाड़मेर निवासी डा.सुरेन्द्रसिंह चारण, बालोतरा निवासी मुकेश सोनी एवं पूर्व मंे चयनित आईआरएस शंकरलाल जांगिड़ का गुलदस्ता एवं कलम भेंट कर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने कलम का उपयोग जन कल्याण के लिए करने की बात कही। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें