रविवार, 11 जून 2017

बाड़मेर। पुलिस के हाथे चढ़ा कुख्यात शराब तस्कर , 35 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त

बाड़मेर। पुलिस के हाथे चढ़ा कुख्यात शराब तस्कर , 35 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त 


बाड़मेर। डाॅ गगदीनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमरे द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रागेश्वरी पुलिस ने शनिवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। वहीं ट्रक के आगे स्कॉर्टिंग कर रही बोलेरो को बाड़मेर सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक रामनिवास सुण्डा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रागेश्वरी थानाप्रभारी राजेश कड़वासरा मय दल ने मेगा हाईवे पर जुनी नगर के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। इसमें भारी मात्रा अवैध शराब मिली। पुलिस ने शराब के 975 कर्टन से भरा ट्रक जब्त कर चालक मगाराम पुत्र आसुराम जाट निवासी सेतराउ(रामसर) को गिरफ्तार किया। बरामद अवैध शराब की अनुमानित किमत करीब 35 लाख रूपये आंकी गई है।



कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार 

कुख्यात शराब तस्कर किशोरसिंह जाट निवासी खडीन अपनी बोलेरो गाडी में अपने साथी हनुमानराम जाट निवासी खडीन के साथ अवैध शराब से भरे ट्रक की स्काॅर्टिग कर रहा था। जिसने सामने पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपना वाहन बाडमेर की तरफ भगा दिया जिसे बाड़मेर सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बोलेरो को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित किशोर सारण लम्बे समय से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है। जिसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा, सांचोर, सदर बाडमेर व रामसर में अवैध शराब तस्करी के कई प्रकरण दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें