बुधवार, 21 जून 2017

बालोतरा। 30 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त


बालोतरा। 30 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त 

बालोतरा। पचपदरा पुलिस ने मंगलवार को एनएच-25 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक व कार को जब्त कर एक शराब तस्करी बड़े तस्कर समेत चार जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने ट्रक व कार से 640 कर्टन अवैध शराब बरामद की। ट्रक में भरी शराब चंडीगढ़ से गुजरात तथा कार में भरी शराब की सप्लाईसांचोर इलाके में की जानी थी। ट्रक को एस्कोर्टकर रहे कार में सवार तस्कर समेत एक अन्य युवक पुलिस नाकाबंदी को लेकर जानकारी दे रहे थे।



पचपदरा पुलिस ने मंगलवार अलसुबह करीब 5 बजे एनएच-25 स्थित पारस सर्किल पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि शराब तस्कर प्रकाश कुमार पुत्र वरिंगाराम बिश्नोई निवासी चितलवाना (जालोर) व सुरेश कुमार पुत्र हरिराम बिश्नोई निवासी खारा (करड़ा, जालोर) अवैध शराब से भरे ट्रक को एस्कोर्टकर गुजरात ले जाना चाहते है। इस पर सुबह करीब सुबह 6 बजे नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की स्विफ्ट कार को रूकवा तलाशी लेकर सवार युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने स्वयं के नाम प्रकाश व सुरेश बताया।

कुछ समय बाद करीब 6:20 बजे जोधपुर की ओर से आ रहे संदिग्ध ट्रक को रूकवा तलाशी ली तो चालक मंगतराम पुत्र रामचन्द्र हरिजन निवासी अबोहर व खलासी ध्यानसिंह पुत्र जरनैलसिंह जट सिख निवासी अबोहर (पंजाब) ने ट्रक में बिना लाइसेंस की अवैध शराब भरे होने की जानकारी दी। इस पर ट्रक, कार व चारों आरोपितों को दस्तयाब कर थाने लाया गया। जहां पर वाहनों की तलाशी में ट्रक की तिरपाल के नीचे 630 कर्टन व कार की डिक्की में 10 कर्टन अवैध शराब भरी मिली। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत 20 लाख आंकी गई। ट्रक, कार व अवैध शराब के कर्टनों को जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया।

ये रहे टीम शामिल
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया के नेतृत्व में एएसआई राजूसिंह, बृजमोहन, हैड कांस्टेबल करनाराम गोदारा, सुरतानसिंह, कांस्टेबल रमेश कुमार, परशुराम, कन्हैयालाल, दुलाराम, करनाराम, धर्मवीर व चालक पृथ्वीसिंह अवैध से भरा ट्रक व एस्कोर्टकार को पकडऩे की कार्रवाईमें शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें