बुधवार, 14 जून 2017

बाड़मेर आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 2 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



बाड़मेर आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 2 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त
महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 15.05.17 से गुमषुदा नाबालिग बच्चोंे की तलाष, निराश्रित बच्चों के पुनर्वास, बालश्रम अथवा बंधुआ मजदूर एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे आॅपरेषन मिलाप अभियान के पुलिस थाना नागाणा पर गठित टीम लुणाराम स.उ.नि. मय दल द्वारा दिनांक 13.06.17. को थाना हल्का क्षैत्र में छीतर रोड़ कवास में अनिल भंसाली द्वारा अपनी जिप्सम की फैक्ट्री में नाबालिक बच्चे हसीबुर रहमान व असीकुल रहमान को कम मजदुरी में गर्मी के समय में अधिक कार्य करवाते पाये जाने पर बच्चो को बाल श्रम से मुक्त करवाकर मुलजिम अनिल भंसाली के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर धारा 79 जे.जे. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैघ शराब बरामद करने में सफलता

पुलिस थाना चैहटन:- श्री सांवलराम हैड कानि पुलिस थान चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद धनाउ में मुलजिम खेतसिंह पुत्र अचलसिंह जाति राणाराजपूत निवासी धनाउ के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 8 बोतल अग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें