गुरुवार, 8 जून 2017

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 15 परिवेदनाएॅ प्रस्तुत



जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 15 परिवेदनाएॅ प्रस्तुत


जालोर 8 जून - जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की उपस्थिति में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें 15 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिन्हे मौके पर सुनते हुए 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को मध्यान्ह में जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने समिति में दर्ज 15 परिवादियों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों में उपस्थित अधिकारियों को प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि वे सम्पर्क समाधान पोर्टल में दर्ज मामलों में प्रथम प्राथमिकता से यथेष्ट कार्यवाही करें। उन्होनें 60 दिवस की अवधि से अधिक लम्बित प्रकरणों तथा निस्तारित मामलों का भौतिक सत्यापन किये जाने के भी निर्देश दियें।

शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, मनोनीत सदस्य नरपतसिंह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

सतर्कता समिति में 1 प्रकरण का निपटारा

जालोर 8 जून - जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 6 प्रकरणों की समीक्षा के उपरान्त एक मामले का निस्तारण किया गया।

जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की उपस्थिति में आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समिति में दर्ज 6 प्रकरणोें की विस्तार से समीक्षा की गई तथा समीक्षा के उपरान्त जल संसाधन से सम्बन्धित एक प्रकरण का निपटारा किया गया। बैठक में समिति के सदस्य नरपतसिंह अरणाय, भूबाराम व महिपालसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

एमजेएसए में सहयोग देने वाले दानदाताओं का होगा सम्मान

जालोर 8 जून - जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत दस हजार से अधिक राशि देने वाले 25 दानदानताओं व संस्थाओं का 9 जून गुरूवार को जिला परिषद के सभागार में सम्मान किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत दस हजार से अधिक राशि का जन सहयोग देने वाले 25 दानदाताओं व संस्थाओं को गुरूवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में प्रातः 10.00 बजे प्रमाण-पत्रा देकर सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वालों में श्री सुन्धा माता ट्रस्ट जसवन्तपुरा, फैना स्टोन, महादेव ग्रेनाइट, मातेश्वरी ग्रेनाइट, राॅक एण्ड ब्लाॅक एक्सपोर्ट, हन्ना स्टोन, भोजानी मिल्स एण्ड मिनल्स, मेहर स्टोन, अभिनव अल्का माइनिंग, अभिनव ग्रेनी मार्मो, विनायक स्टोन, विनीत मिनीरल्स, विनीत मिनेरल्स, श्री नाथ स्टोन, मोहित मिनरेल्स, राधिका ग्रेनाइट एण्ड मार्बल, बना नवाज मिनरेलस, श्री नाथ ग्रेनाइट, कोयल ग्रेनाइट, नारणावास सरपंच सुश्री सुख कंवर, जागनाथ मठ के महन्त महेन्द्र भारती महाराज, रूप श्री, राजेन्द्र सिंह, रघुरतन पैलेस व बागरा के हडमतसिंह को सम्मानित किया जायेगा।

---000---

महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की गठित समिति का प्रशिक्षण गुरूवार को

जालोर 8 जून - जिले में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के सम्बन्ध मंे गठित स्थानीय एवं आन्तरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों तथा ब्लाॅक के नोडल अधिकारियो का 9 जून गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टेªट सभागर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिले में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत जिले में गठित स्थानीय एवं आन्तरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों तथा ब्लाॅक के नोडल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 जून गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगा।

---000---

वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत सांफाडा मंे शिविर का आयोजन

जालोर 8 जून - वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत साख परामर्श केन्द्र जालोर द्वारा सांफाड़ा के अटल सेवा केन्द्र में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।

वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के नाते नाबार्ड के डी.डी.एम. जितेन्द्र मीना उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्गदर्शी बैंक अधिकारी एम.एस.राठौड़ ने की। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बैंक की नवीनतम योजनाओं सहित केवाईसी ऋण अनुशासन पालन, शिकायत निवारण एवं डिजिटल बैकिंग, डिजिटल बैंकिंग में मोबाईल बैंकिंग, भीम एप, स्टार 99 प्लस, एसबीआई बडी आदि की जानकारी दी गई वही प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की पूर्ण जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का परामर्श दिया।

शिविर में उपथित लोगों को आज के परिपेक्ष्य में भ्रामक एवं ठगीपूर्ण फोन से सावधान रहने की समझाईश करते हुए मोबाईल धारकों एवं एटीएम धारकों को बताया कि बैंक की शाखाओं से इस तरह के फोन नहीं किए जाते हैं इसलिए किसी को एटीएम पिन नम्बर, आधार नम्बर आदि गोपनीय जानकारी नहीं बताये तथा फर्जी काॅल आने पर सीधे बैंक से सम्पर्क करें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री व पेम्पलेट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बैक के बीसी सहित विभिन्न ग्रामीणजन एवं युवा उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें