सोमवार, 5 जून 2017

जैसलमेर‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना कोतवाली व पोकरण के द्वारा कार्यवाही करते हुए 07 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त

जैसलमेर‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना कोतवाली व पोकरण के द्वारा कार्यवाही करते हुए 07 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त


जैसलमेर‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत दिनंाक 04.06.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार कस्बा जैसलमेर में  पुलिस थाना कोतवाली से तनाराम उनि मय जाब्ता के द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं निर्माण कार्य क्षेत्रों को चैक किया गया दौराने चैकिंग सालीमार ज्यूस सेन्टर, सालीमार आईस क्रीम, महाराज टी स्टाॅल, वेलकम रेस्टोरेन्ट, नवदुर्गा मिष्ठान भंडार, को चैक किया तो वहाॅ पर 06 नाबालिक बच्चों से खतरनाक कार्य करवाते हुए पाये गये। जिस पर 06 नाबालिक बच्चों को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य भूरसिंह को सूपूर्द कर नियूक्ताओ के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में कुल पाॅच प्रकरण दर्ज करवा कर जाॅच प्रारम्भ की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना पोकरण में भी पदमाराम उनि के द्वारा कस्बा पोकरण में रोडवेज बस स्टेण्ड के आस पास दुकानो को चैक किया गया तो एक दुकान पर नियोक्ता के द्वारा बालक से खतरनाक कार्य करवाता हुआ पाया गया, जिस पर 01 नाबालिक बच्चे को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य को सूपूर्द कर नियूक्ता के विरूद्ध पुलिस थाना पोकरण में प्रकरण दर्ज करवा कर जाॅच प्रारम्भ की गई। इस प्रकार आॅपरेशन मिलाप के तहत जिला पुलिस के थाना कोतवाली एवं पोकरण के द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जो नाबालिक बच्चों के भविष्य को खराब करते हुए उन्हे मजबूरन मजदूरी में धकेलने के प्रयास करते है उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई। 



बालश्रम के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आमजन एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तथा लगातार पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है फिर भी कुछ लोग बालश्रम करवा रहे है। आईन्दा इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ ओर कठिन कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें