सोमवार, 15 मई 2017

बाड़मेर.RBSE 12th BOARD RESULTS : बाड़मेर विज्ञान का 91.65, वाणिज्य का 92.88 प्रतिशत रहा परिणाम



बाड़मेर.RBSE 12th BOARD RESULTS : बाड़मेर विज्ञान का 91.65, वाणिज्य का 92.88 प्रतिशत रहा परिणाम

RBSE 12th BOARD RESULTS : बाड़मेर विज्ञान का 91.65, वाणिज्य का 92.88 प्रतिशत रहा परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार केा घोषित परिणाम में बाड़मेर जिले का विज्ञान विषय का परिणाम 91.65 प्रतिशत रहा है। जिले में 3969 पंजीकृत थे। इसमें से 3928 ने परीक्षा दी। 3600 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 91.65 प्रतिशत रहा। इसमें प्रथम श्रेणी से 2832, द्वितीय श्रेणी से 753 एवं तृतीय श्रेणी से एक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुआ है।




बारहवीं विज्ञान परिणाम घोषित होने को लेकर उत्सुकता रही। जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अभिभावक अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ अपने अपने नंबर देखकर परिणाम को जाना।





वाणिज्य का परिणाम रहा 92.88 प्रतिशत

जिले में वाणिज्य विषय में 673 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। इसमें से 660 ने परीक्षा दी। जिले में 613 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 92.88 प्रतिशत रहा।







नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट

बोर्ड ने इस बार कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट में राज्य और जिलावार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। यह 50 साल में पहला मौका है जबकि मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। पिछले दिनों बोर्ड प्रबंध मंडल की बैठक में मेरिट सूची जारी नहीं करने का फैसला किया गया था। मालूम हो कि सीबीएसई बारहवीं और दसवीं में कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें