मंगलवार, 9 मई 2017

जैसलमेर जिला कलक्टर मीणा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयांे का भ्रमण कर निरीक्षण किया



जैसलमेर जिला कलक्टर मीणा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयांे का भ्रमण कर निरीक्षण किया
जैसलमेर, 09 मई। नव नियुक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कैलाष चन्द्र मीणा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभागों एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया एवं विभागीय गतिविधियां एवं व्यवस्थाएं देखी।

जिला कलक्टर मीणा के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, कलेक्ट्रेट कार्यालय के निजी सहायक कमल भाटिया, कोषाधिकारी जसराज चैहान, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया के साथ ही अन्य प्रमुख अधिकारीगण मौजूद थे।

जिला कलक्टर मीणा ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारीगण/कर्मचारीगण को निर्देष दिए कि वे पूर्ण गंभीरता के साथ संवेदनषीलतापूर्वक राजकीय कार्यो का त्वरित गति से निर्वहन करें एवं अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग एवं सर्तक रह कर कार्यालयांे में बेहतरीन सफाई व्यवस्था का विषेष ध्यान रखें तथा सरकार की विभिन्न जनोपयोगी एवं लाभदायी योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुंचानें के सार्थक प्रयास करना सुनिष्चित करावंे।

-----000-----

जिले में लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 राजस्व षिविरों का आयोजन
जैसलमेर, 09 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर राहत पहुंचाए जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निर्णय कर निस्तारण किए जाने के लिए 8 मई से 30 जून तक की अवधि के लिए जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2017- राजस्व षिविरो ’’ं का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है एवं संबंधित उप खंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को इसकी तैयारी करने के लिए निर्देषित कर दिया है।

जिला कलक्टर मीणा द्वारा जारी किए गए संषोधित किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार 10 मई को उपखंड जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूनमनगर, उपखंड फतेहगढ के ग्राम पंचायत कीता, तथा उपखंड पोकरण/भणियाणा के ग्राम पंचायत लोहारकी व अवाय में, राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम षिविर आयोजित होगें। इसी प्रकार 11 मई को ग्राम पंचायत अमरसागर व बडाबाग, खेतोलाई व पांचे का तला, 12 मई को ग्राम पंचायत रूपसी, सतो तथा गोमट व टावरीवाला में न्याय आपके द्वार षिविर लगेगें। इसी प्रकार 15 मई को ग्राम पंचायत काणोद, बोहा, तेजमालता, डिडाणिया, मदासर में, 16 मई को ग्राम पंचायत डेढा, केलावा मे षिविर का आयोजन रखा गया है।

कार्यक्रम के अनुसार 17 मई को ग्राम पंचायत रामगढ, छतांगढ, रामदेवरा, तथा 18 मई को ग्राम पंचायत डाबला व बडोडा गांव, चैक मंे, 19 मई को लाठी व शक्तिनगर में लोक अदालत अभियान षिविरों का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर मीणा ने इन ग्राम पंचायतों के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया है कि वे इन षिविरांे का पूरा लाभ उठावंे।

-----000-----

छात्रावासों के आॅनलाईन प्रवेष प्रक्रिया 20 मई से
जैसलमेर, 09 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय एंव अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में छात्र/छात्राओं द्वारा आॅनलाईन प्रवेष प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। प्रवेष हेतु आॅनलाईन पोर्टल 20 मई 2017 से प्रारम्भ किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रावासों में पूर्व से आवासरत विधार्थी जो गत कक्षा में उतीर्ण हो गये हैं को पृथक से आवेदन करने की आवष्यकता नहीं होगी, केवल उतीर्ण होने के दस्तावेज के रूप में अंक तालिका की प्रति पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

विभाग द्वारा क्रमषः 5 जून, 2017 को प्रथम, 15 जून 2017 को द्वितीय, 25 जून 2017 को तृतीय एवं 30,जून 2017 को चतुर्थ प्रवेष सूची जारी होगी।

-----000-----

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक बुधवार को
जैसलमेर, 09 मई। जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जल स्वावलंबन अभियान जैसलमेर कैलाष चन्द्र मीणा की अध्यक्षता में बुधवार, 10 मई सांय 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने बताया कि इस बैठक मंे समस्त विभागीय अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से संबंधित अभियान के संबंध में अब तक हुई प्रगति के साथ निर्धारित समय पर आवष्यक रूप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

-----000-----

गुरूवार को छः ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर
जैसलमेर, 09 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार, 11 मई को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत अमरसागर,बडाबाग, सम समिति के ग्राम पंचायत हरनाउ व लूणार तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खेतालाई वशुभाष नगर में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

-----000-----

राजस्व, उप निवेषन राज्यमंत्री चैधरी गुरूवार को एक दिवसीय जैसलमेर दौरे पर
जैसलमेर, 09 मई। राजस्व, उप निवेषन, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग राजस्थान जयपुर एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी 11 मई, गुरूवार को दोपहर में बालोतरा से जैसलमेर पधारेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री चैधरी 11 मई को जिले में प्रथम शहरी जन कल्याण षिविर के लाभार्थियों को पट्टा वितरण एवं अन्य स्वीकृति पत्रों को वितरण करेगें। चैधरी की जैसलमेर यात्रा के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को प्रोटोकाॅल दायित्वों का निर्वहन सौंपा गया है।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें