सोमवार, 1 मई 2017

बाड़मेर पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है प्रभु राम भील का इलाज, कल्याणपुर



बाड़मेर पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा है प्रभु राम भील का इलाज, कल्याणपुर 

  सुनील दवे  

बाड़मेर जिले के नागाणा गांव निवासी प्रभुराम भील करीब 3 से 4 दिन से मथुरा दास माथुर अस्पताल में मौत को हराकर जिंदगी की जंग तो जीत गया है, लेकिन अब उसके लिए इलाज करवाना मुश्किल गया है, मथुरादास माथुर के हड्डी वार्ड में वार्ड 3 मे भर्ती प्रभु राम भील बताता है कि करीब 4 दिन पूर्व वह अपने गांव से बालोतरा की तरफ आ रहा था तभी तेज गति से सामने से आ रहे हैं टैंकर ने उसके बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह दूर जाकर गिर गया जैसे तैसे करके वहा स्थित कुछ लोगों ने प्रभु राम को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने प्रभुराम की हालत गंभीर देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया उपचार के दौरान पता चला कि उसके हाथ की हड्डी पैर की हड्डी दोनों ही पूरी तरह से टूट गई है और जगह जगह से उसको छोटे आई, वही नागाणा निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रभु राम भील जो की बहुत ही गरीब बहुत निर्धन व्यक्ति है चार से पांच उसके बच्चे हैं जिनका पालन पोषण करना भी उसके लिए मुश्किल है रहने के लिए सही ढंग का घर भी नहीं है अब वहां के डॉक्टर ऑपरेशन उनके लिए 15 से ₹20000 की मांग कर रहे हैं ऐसे में यह गरीब व्यक्ति कहां से लाए इतने पैसे अगर कोई समाजसेवी मदद के लिए आगे आए तो इसका इलाज हो सकता है ,नहीं तो सारी उम्र के लिए एक अकेला व्यक्ति जो अपने परिवार को चलाता है, वह पूरा परिवार आज सड़क पड़े जीवन व्यापन करने को मजबूर हो रहा है ,वही राजेंद्र कुमार ने बताया कि जिस समय एक एक्सीडेंट हुआ उसी समय कुछ लोगों ने उस टैंकर चालक के फोटो गाड़ी नंबर सहित पुलिस थाना पचपदरा में रिपोर्ट दर्ज का रखी है ,लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक टैंकर चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है , की ओर से सभी पाठ को से निवेदन है की प्रभु राम भील के इलाज के लिए आगे आए और जितनी हो सके उतनी संभव मदद करें धंयवाद संपर्क नंबर प्रभु राम भील 9929264911 राजेंद्र कुमार. 8769612679


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें