सोमवार, 8 मई 2017

बाड़मेर नही भूल पाऊँगा बाड़मेर के स्नेह और अपनाइयत को : सुधीर कुमार शर्मा



बाड़मेर  नही भूल पाऊँगा बाड़मेर के स्नेह और अपनाइयत को : सुधीर कुमार शर्मा
बाड़मेर

जयपुर में बैठकर बाड़मेर की जो छवि मानसपटल पर थी वह डेढ़ साल पहले बाड़मेर के कलक्टर पद पर पदभार ग्रहण करते ही बदल गई थी, बाड़मेर का कार्यकाल जिंदगी भर याद रहेगा। यहाँ का अपनापन अमिट रहेगा मेरे जीवन मे। "यह कहना है निवर्तमान जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा का। उन्होंने यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह में कही। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के व्रत कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में निवर्तमान जिला कलेक्टर का ढोल ताशों से स्वागत किया गया। निवर्तमान जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बाड़मेर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सकारात्मक रवैये की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बाड़मेर को विपरीत हालातो जिला सोचा था लेकिन यहाँ की कर्मठ जनता, जनप्रतिनिधि एवम कर्मचारी-अधिकारियों को टीम की भावना के साथ बाड़मेर को विकास के पथ पर बेहद आगे पहुँचा दिया है। इस अवसर पर बोलते हुए अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुधीर कुमार शर्मा का विजन बाड़मेर को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने वाला रहा । विभिन्न बैठको, जनसुनवाई और रात्रि चौपालों में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया। सुधीर कुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल में जलदाय विभाग समेत हर विभाग के अधिकारियों को बाड़मेर के विकास के लिए निवर्तमान जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा के निर्देश बेहद उपयोगी रहे है। परिहार ने कहा कि शर्मा का व्यवहार सरल, सहज और स्नेहभरे व्यवहार से समस्त अधिकारियों की टीम ने जिले में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो को नवीन गति प्रदान की। अकाल, सूखे एवम ग्रीष्म कालीन परिस्थियों में पेयजल प्रबन्ध के लिए जिला प्रशासन का सहयोग अभूतपूर्व रहा। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे आर जीनगर, आर यू डी पी के अधीक्षण अभियंता बीएस पुरोहित , जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता गोपाराम सीरवी, बाड़मेर पुलिस व्रताधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल ने निवर्तमान जिला कलेक्टर शर्मा के कार्यकाल को बेमिशाल बताया। इस अवशर पर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता लिच्छु राम चौधरी, भरत कुमार, बाबूलाल मीणा ने निवर्तमान जिला कलेक्टर के कार्यकाल को जनहितैषी बताया। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त कुमार लीलड ने किया।




स्मृति चिन्हों से रहेगी बाड़मेर की यादें ताजा
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित विदाई समारोह में निवर्तमान जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा को विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ सारनाथ के अशोक चक्र का मोमेंटो भेंट किया। शर्मा को भगवान गणपति की मूर्ति का स्मृति चिन्ह व्रत कार्यालय प्रतिनिधि हेमन्त कुमार लीलड द्वारा वही विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और डब्ल्यू एस एस ओ की आई ई सी इकाई ने विरदुर्गादास की मूर्ति स्मृति चिन्ह के तौर पर भेंट की। निवर्तमान जिला कलेक्टर ने इन स्मृति चिन्हों के जरिये बाड़मेर की यादों को हर वक्त साथ रहने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें