बुधवार, 17 मई 2017

जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जिले के दौरे पर


जालोर  पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जिले के दौरे पर

जालोर 17 मई -राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 18 मई गुरूवार को दीगांव, सांफाड़ा, भाण्डवपुर व सामतीपुरा में आयोजित धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा उपमंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 18 मई गुरूवार को प्रातः 9 बजे देवाड़ा से प्रस्थान कर दीगांव पहुंचेंगे जहां वे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वहां प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सांफाड़ा पहुचेगे तथा ग्राम में आयोजित धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त प्रातः 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे भाण्डवपुर (सायला) पहंुचेंगे जहां वे जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् वहां से 2.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 4 बजे सामतीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सायं 5.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 22 को
जालोर 17 मई - जिले में वर्ष 2017 में बाढ़ कन्टीजेन्सी प्लान तैयार करने के लिए 22 मई को जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकारण की बैठक आयोेजित की जायेगी।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि बैठक में जिले में वर्ष 2017 (संवत् 2074) में मानसून अवधि के दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ से होने वाले संभावित नुकसान से निपटने के लिए बाढ़ कन्टीजेन्सी प्लान तैयार करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में 22 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें बाढ़ कन्टीजेन्सी प्लान तैयार करने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया जाकर कार्य योजना का निर्धारण किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के गत वर्ष के प्लान में अपने विभाग से संबंधित समस्त बिन्दुओं की सूचना अपडेट करते हुए व्यक्तिगत रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिये शुक्रवार को शिविर
जालोर 17 मई - सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जालोर नगर परिषद में 19 मई शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणनार्थ कार्य के लिए जालोर नगर परिषद भवन में 19 मई शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें पेंशन प्रकरण संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस दौरान भारतीय सेना कार्यालय जोधपुर की पेंशन टीम भी उपस्थित रहेगी। शिविर में भूतपूर्व सैनिक, वीरांगना व उनके आश्रित समस्या समाधान के लिए सेवा मुक्ति प्रमाण पत्रा, परिचय पत्रा, पी.पी.ओ. प्रति एवं बैंक पास बुक साथ लेकर उपस्थित होवे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें