मंगलवार, 2 मई 2017

अजमेर, जिले के दो गांव होंगे लेसकैश



अजमेर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना

गत् वित्तीय वर्ष में 143.47 लाख मानव दिवस सृजित


अजमेर, 2 मई। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गत् वित्तीय वर्ष 2016-17 में 123.29 लाख मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के विरूद्ध 143.47 लाख मानव दिवस सृजित कर 116.02 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि योजनान्तर्गत जिले में कुल 2 लाख 51 हजार 902 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है एवं 10 हजार 394 परिवारों द्वारा 100 दिवस का रोजगार पूर्ण किया गया है। वर्तमान में कुल 1984 कार्यों पर 68 हजार 40 श्रमिक नियोजित है। उन्होंने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष के दौरान योजनान्तर्गत कुल 23052.20 लाख का व्यय किया गया है। जिसमें से श्रम मद पर 17057.20 एवं सामग्र्री मद पर 5004.02 लाख व्यय किए गए।

जिला कलक्टर ने बताया कि आधार कार्डों की फीडिंग कार्यों के तहत योजनान्तर्गत कुल 3 लाख 87 हजार 26 रजिस्टर्ड लेबर के विरूद्ध 3 लाख 56 हजार 490 आधार कार्डों का फीडिंग किया गया है। जो कि 92.11 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कुल कार्यरत एक्टिव श्रमिक 3 लाख 87 हजार 26 मे से 2 लाख एक हजार 405 श्रमिको का आधार बेस पेमेंट भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-18 में कुल 122.97 लाख मानव दिवस सृजित करने की वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें 65 प्रतिशत कार्य प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 32 हजार 637 अनुमोदित कार्य है। जिसमें पंचायत राज विभाग के 32 हजार 385 कार्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 70 कार्य, जल संसाधन विभाग के 143 कार्य तथा वन विभाग के 39 कार्य स्वीकृत किए गए है।




जिले के दो गांव होंगे लेसकैश

डिजीटल गांव योजना के तहत केन्द्रीय वित्त मंत्राी ने किया शुभारम्भ

आईसीआईसीआई ने लिया गोविंदगढ़ एवं जालिया द्वितीय गांव को गोद


अजमेर, 2 मई। केन्द्र सरकार की डिजीटल गांव योजना के तहत जिले के गोविंदगढ़ एवं जालिया द्वितीय गांव को लेसकैश किया जाएगा। केन्द्रीय वित्त मंत्राी श्री अरूण जेटली ने आज दिल्ली में देश के 100 गांवों को डिजीटल गांव घोषित किया। इन गांवों को लेसकैश करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने गोद लिया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इन दोनों गांवों में डिजीटिलीकरण के तहत गांवों को लेसकैश किया जाएगा। योजना के तहत गांवों में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा विभिन्न गातिविधियां संचालित की जाएगी। गांवों में डिजीटल लेनदेन, प्रशिक्षण, डिजीटल मार्केट लिंकेज आदि कार्य किए जाएंगे। दोनों गांवों के करीब 7 हजार 500 लोगो को डिजीटल लेनदेन के प्रति जागरूक किया जाएगा। अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएगी।

जालिया द्वितीय में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, एसडीएम श्री सुरेश चावला आदि ने ग्रामीणों को डिजीटल गांव योजना की जानकारी देते हुए डिजीटल लेनदेन के फायदों से अवगत कराया।




लाइट्स की बैठक गुरूवार को

अजमेर, 2 मई। लाइट्स की मासिक बैठक आगामी 4 मई गुरूवार को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति एवं वसूली समितयों की बैठक का आयोजन होगा
अजमेर, 2 मई। अजमेर जिले की वित्तीय वर्ष 2016-17 की चतुर्थ तिमाही की खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति एव ंवसूली समिति की बैठके 8 मई से प्रारम्भ होगी। बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने बताया कि ये बैठके भिनाय में, 9 को अरांई में, 10 को पीसांगन में, 11 को मसूदा में, 12 को सिलोरा में, 15 को सरवाड़ में, 16 को केकड़ी में, 17 को श्रीनगर में, 18 को जवाजा में तथा 19 मई को अजमेर में आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें