रविवार, 14 मई 2017

बाड़मेर.कपुरडी में यज्ञ के साथ प्रज्ञा पुराण कथा सम्पन्न



बाड़मेर.कपुरडी में यज्ञ के साथ प्रज्ञा पुराण कथा सम्पन्न

बाड़मेर. निकटवर्ती कपुरडी गाँव में चल रही प्रज्ञा पुराण कथा का समापन रविवार को नो कुण्डीय गायत्री के साथ सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से आये कथा वाचक परिव्राजक रविसिंह इंदोलिया ने कहा कि मानव में देवत्व को जगाने एवं धरा पर स्वर्ग के अवतरण हेतु युगऋषि प.श्रीराम शर्मा ने युग निर्माण योजना चलाई तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार का निर्माण करके देश एंव समाज हित में मानवता के सहयोग की बात कही।
उन्होने कहा कि प्रज्ञा पुराण कथा में परिवार निर्माण के महत्वपूर्ण सूत्र बताये गये है । पांच दिन तक चली इस कथा के समापन के अवसर पर यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमे सेकड़ो महिला पुरुषो व बच्चों ने भाग लिया ।साथ ही धोरीमन्ना, अरणीयाली,भूणिया,आलमसरिया सांचौर, भीमड़ा आदि क्षैत्र के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।कथा का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ बाड़मेर के सहयोग से गायत्री प्रज्ञा मण्डल कपुरडी द्वारा किया गया।

पोस्टर का हुआ विमोचन

इस अवसर पर आगामी अक्टुम्बर माह में सांचोर में होने वाले अश्व मेघ यज्ञ रजत जयंती एंव देव संस्कृति पुष्टिकरण गायत्री महायज्ञ के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें