सोमवार, 8 मई 2017

बाड़मेर पुलिस ने अवैघ शराब बरामद करने में सफलता हासिल की



बाड़मेर पुलिस ने अवैघ शराब बरामद करने में सफलता हासिल की 

पुलिस थाना षिव:- श्री हनुमानराम उ.नि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद षिव में मुलजिम मदनसिह पुत्र लखसिंह जाति राणाराजपूत निवासी तालो का पार कोटड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 3 लीटर अवैध हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री राजेष कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागैष्वरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद खुडाला में मुलजिम गोरधनराम पुत्र नगाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 140 पव्वे सादा देषी मदीरा शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागैष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री सवाईराम हैड कानि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बाण्ड में मुलजिम चम्पाराम पुत्र वीराराम जाति मेधवाल निवासी बाण्ड के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 71 पव्वे शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री पुनमाराम सउनि पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बारासण में मुलजिम रमेष पुत्र रूगनाथराम जाति विष्नोई निवासी निम्बड़ी फांटा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 88 पव्वे देषी मदीरा शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री भंवरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद समदड़ी में मुलजिम मुषेखां पुत्र इब्राईम खां जाति मुसलमान निवासी समदड़ी के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 43 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बीजराड़:- श्री आसुराम हैड कानि. 303 पुलिस थाना बीजराड़ मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद हुरों का तला में मुलजिम खीमसिंह पुत्र सरदारसिंह जाति राजपूत निवासी हुरों का तला के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 4 बोतल हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सुरेष सारण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद मीठड़ा में मुलजिम लक्ष्मीनारायण पुत्र श्री लाभुराम जाति विष्नोई निवासी मीठडा खुर्द के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 60 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस बाड़मेर ग्रामीण:- श्री धन्नापुरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद विषाला में मुलजिम कमलसिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति राणा राजपूत निवासी विषाल आगोर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 5 बोतल अवैध हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री रोषनसिंह उ.नि पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद जसोल तिराया में मुलजिम आसुराम पुत्र डुगराराम जाति जाट निवासी माडपुरा बरवाला के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 48 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री चेलाराम हैड कानि. 621 पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद मेधा हाईवे नागणेची होटल टापरा में मुलजिम सवाईसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी साजियाली के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 17 बीयर व 11 पव्वे देषी शराब व 9 पव्वे अग्रेजी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कल्याणपुर:- श्री चन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद कल्याणपुर में मुलजिम दिलीप पुत्र चेलाराम जाति साउकार निवासी सुईली के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 54 पव्वे देषी मदीरा शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सिवाना:- श्री जेहाराम हैड कानि पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद देवन्दी में मुलजिम हरिसिंह पुत्र खीमसिंह जाति राजपूत निवासी देवन्दी के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 62 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सिणधरी:- श्री प्रेमकुमार सउनि पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद न्यु महादेव होटल में मुलजिम गुलाबाराम पुत्र पुनमाराम जाति प्रजापत निवासी पांयला कल्ला के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 96 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना पचपदरा:- श्री राजुसिंह सउनि पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद दुधवा में मुलजिम बाबुसिंह पुत्र हुकमसिंह जाति राजपूत निवासी दुधवा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 48 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गिड़ा:- श्री मधाराम सउनि पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद मलवा गोयलान में मुलजिम श्रवण कुमार पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी पनावड़ा हाल मलवा गोयलान के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 152 बोतल बीयर, 12 बोतल व 47 पव्वे अग्रेजी शराब व 431 पव्वे देषी मदीरा के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

जुआ राषि बरामद करने में सफलता

पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री गौतमदास हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सुभाष चैक में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव राषि लगाकर एक को लाभ बाकी को सदोष हानी पहुचाते हुए मुलजिम सवाईसिंह पुत्र मालुसिंह जाति राणा राजपूत निवासी गांधी नगर बाड़मेर के कब्जा से 1040 रूपये जुआ राषि बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें