शुक्रवार, 19 मई 2017

जैसलमेर बैठकों में अधिकारियो को पूर्ण तयारी क्वे साथ उपस्थित होने के आदेश



जैसलमेर बैठकों में अधिकारियो को पूर्ण तयारी क्वे साथ उपस्थित होने के आदेश 

जिला कलक्टर ने श्री मीणा ने जिले के सभी संबंधित अधिकारीगण को पूर्ण प्रगति सहित जिला परिषद/पंचायत समितियों की आयोजित होने वाली साधारण बैठकों में
आवष्यक रुप से सम्मिलित होने के दिए सख्त निर्देष
जैसलमेर 19 मई। राज्य सरकार द्वारा यह स्पष्ट दिषा-निर्देष जारी किए जा चुके हैं कि जिला परिषद और पंचायत समितियों की आयोजित होने वाली साधारण बैठकों में जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देष प्रदान किए गए हैं कि वे अपने विभागीय गतिविधियों की अपडेट पूर्ण प्रगति सहित आवष्यक रुप से बैठकों में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि लेकिन प्रायः यह देखा गया है कि जिला परिषद और पंचायत समितियों की आयोजित होने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण साधारण बैठकों में जिले के अधिकारियों द्वारा नियमित रुप से भाग नहीं लिया जाता है इसे राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया है।

जारी आदेषानुसार जिले के संपूर्ण जिलाधिकारियों को निर्दिष्ट किया गया है कि वे जिला परिषद और पंचायत समितियों की समय-समय पर होने वाली साधारण बैठकों में अनिवार्य रुप से अपने विभागीय प्रगति के साथ नियत समय पर उपस्थित रहना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणवष वे स्वयं इन बैठकों में माॅजूद नहीं हो सकते है तो अपना प्रतिनिधित्व करने के लिये सक्षम अधिकारी को आवष्यक रुप से भिजवाएगें तथा इस संबंध में सूचना मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद और संबंधित विकास अधिकारीगण को बैठक आयोजन दिनांक से एक दिवस पूर्व देगें। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी संबंधित विभागीय अधिकारीगण इस आदेष की पालना अक्षरषः करना सुनिष्चित करें अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठौर अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। श्

------000-----


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें