शुक्रवार, 19 मई 2017

जालोर जिला कलक्टर ने किया शिविर का औचक निरीक्षण,बालिकाओं से अंग्रेजी में किया सीधा वार्तालाप


न्यायाधिपति जैन शनिवार को भीनमाल आयेंगी
जालोर 19 मई - बम्बई उच्च न्यायालय की माननीय न्यायाधिपति कु.आई.के. जैन 20 मई शनिवार को पावापुरी से भीनमाल आयेगी तथा दर्शन व पूजन के बाद नाकोडा के लिए प्रस्थान करेंगी।

जिला कलेक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि बम्बई उच्च न्यायालय, नागपुर बैंच की माननीय न्यायाधिपति कु.आई.के. जैन 20 मई शनिवार को प्रातः 11.50 बजे पावापुरी से रवाना होकर पारिवारिक सदस्यों सहित भीनमाल पहुचेंगी तथा भीनमाल में दर्शन व पूजन के बाद दोपहर 2.30 बजे नाकोडा के लिए प्रस्थान करेंगी।

----000---

राज्य मंत्राी देवासी शनिवार को दांतलावास आयेंगे
जालोर 19 मई- राज्य के गोपालन विभाग राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 20 मई को जसवन्तपुरा पंचायत समिति क्षेत्रा के दांतलावास ग्राम आयेंगे जहां वे मंगलारामजी महाराज के परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरान्त खाखरवाडा (पिंडवाडा) के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि राज्य के गोपालन विभाग के राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 20 मई को दोपहर 1.00 बजे तवरी (सिरोही) से रवाना होकर 2.15 बजे दंातलावास (जसवन्तपुरा) पहुचेगे तथा मंगलारामजी महाराज के परिवार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त सांयकाल 4. 45 बजे खाखरवाडा(पिंडवाड़ा) के लिए रवाना होंगे।

---000---

जालोर जिला कलक्टर ने किया शिविर का औचक निरीक्षण
जालोर 19 मई - जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने शुक्रवार को राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में चल रहे ग्रीष्मकालीन आवासीय शिक्षक-प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित संभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छः दिवसीय शिविर के माॅड्यूल के अनुरूप जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसका विद्यालय में पूर्णतया उपयोग करें साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए शिविर में सीखी गई नवीन विधाओं के अनुरूप सीसीई आधारित पाठ्यक्रम को पूर्ण मनायोग से विद्यार्थियों के साथ कार्य करे।

उन्होंने कहा कि शिक्षक-प्रशिक्षण में सीखी गई गतिविधियों को विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान जांच की जायेगी। राउमावि बालिका प्रताप चैक विद्यालय में अंग्रेजी व गणित में 44 शिक्षक एवं हिन्दी, पर्यावरण विषय में 46 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) आर.के.मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी, सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मोहनलाल राठौड़, सर्व शिक्षा अभियान के गुणवत्ता प्रभारी जबरसिंह देवड़ा, सुसुमेर फाउण्डेशन मुम्बई की डाॅ. कविता राणे उपस्थित थे।

---000---

जिला कलक्टर ने बालिकाओं से अंग्रेजी में किया सीधा वार्तालाप
जालोर 19 मई - जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने शुक्रवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर में सुसुमेर फाउण्डेशन द्वारा संचालित निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग का अवलोकन कर बालिकाओं से अंगे्रजी में वार्तालाप किया।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने भीनमाल के 72 जिन्नालय ट्रस्ट द्वारा संचालित सुसुमेर फाउण्डेशन मुम्बई के द्वारा कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं को अंग्रेजी शिक्षण के निःशुल्क कोंचिंग कक्षा का अवलोकन किया तथा उपस्थित बालिकाओं से सीखाये जा रहे पाठ्यक्रम के बारे में सीधे अंग्रेजी में वार्तालाप किया साथ ही बालिकाओं को अंग्रेजी शिक्षण की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सुसुमेर फाउण्डेशन की परियोजना प्रबन्धक डाॅ. कविता राणे ने जिला कलक्टर को फाउण्डेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) आर.के.मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी, सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मोहनलाल राठौड़, सर्व शिक्षा अभियान के गुणवत्ता प्रभारी जबरसिंह देवड़ा आदि उपस्थित थे।

---000--

जिला कलेक्टर सोनी ने किया सड़कों का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

जालोर 19 मई - जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने शुक्रवार को प्रातः स्थानीय पुलिस कोतवाली के पास मुख्य मंत्राी शहरी जन कल्याण शिविर का निरीक्षण किया तत्पश्चात तिलकद्वार, हरिदेव जोशी सर्किल से लेकर गीटकों तक मुख्य सडक का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने शुक्रवार को मुख्य मंत्राी शहरी जन कल्याण योजना के तहत जालोर नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या पाॅच व छः के लिए पुलिस कोतवाली के पास आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया तथा शिविर स्थल पर विभिन्न काउन्टरों द्वारा किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में आवश्यक पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने इसके पश्चात तिलक द्वार होते हुए हरिदेव जोशी सर्किल से गीटको तक की मुख्य सडक का निरीक्षण किया तथा जालोर पंचायत समिति के पास क्षतिग्रस्त नाले का अवलोकन करते हुए जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह को निर्देशित किया कि वे जालोर नगर परिषद के माध्यम से इस नाले सहित सडकों के किनारें गट्र व नालियों आदि को भी पूर्ण रूप से व्यवस्थित करवायें।

जिला कलेक्टर सोनी ने इसके पूर्व गुरूवार को संायकाल कलेक्टर परिसर, कलेक्ट्रेट रोड, नगर परिषद के आगे एवं पास की सडकों तथा अस्पताल चैराहे आदि का भी निरीक्षण करते हुए सडकों पर अनाधिकृत खडे रहने वाले वाहनों एवं लारियों आदि को हटवानें के भी निर्देश दिए।

-----000----

जिले की विभिन्न 19 गौशालाओं के लिए राहत सहायता स्वीकृत
जालोर 19 मई -जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले की सांचैर व चितलवाना तहसील क्षेत्रा की विभिन्न 19 गौशालाओं में 18 हजार 955 छोटे-बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार अभाव संवत् 2073 में खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर अभावग्रस्त घोषित जालोर जिले में अवस्थित 19 गौशालाओं के 18 हजार 955 छोटे-बड़े पशुओं के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है जिसमें सांचैर तहसील क्षेत्रा में श्री गोपाल गोवर्धन गौशाला पथमेड़ा के 3799 बडे़ व 281 छोटे पशुआंे के लिए राहत स्वीकृति जारी की है वही श्री धनवन्तरी गौसेवाश्रम पथमेड़ा में 2131 बड़े व 718 छोटे पशु, श्री दत्तात्रोय गौसेवाश्रम पथमेड़ा में 246 बड़े व 14 छोटे पशु, श्री सुरभि गौसेवाश्रम पथमेड़ा में 97 बड़े व 101 छोटे पशु, श्री मुरलीधर गौसेवाश्रम पथमेडा में 161 बड़े व 83 छोटे पशु, श्री कामधेनु गौसेवाश्रम पथमेडा में 54 बड़े व 174 छोटे पशु, श्री भृगुऋषि गौसेवाश्रम पथमेड़ा में 253 बड़े व 15 छोटे पशु, श्री धेनुकेश्वर गौसेवाश्रम पथमेड़ा में 273 बड़े पशुओं, श्री महावीर जीवदया गौशाला सांचैर में 849 बड़े व 258 छोटे पशु, श्री ब्रह्मऋषि रतनदेव गौसेवाश्रम, वासनचैहान में 45 बड़े व 15 छोटे पशुओं एवं सत्यपुर गौसेवा मण्डल सांचैर में 701 बड़े व 469 छोटे पशुओं, श्री ठाकुर गौशालाश्रम पालडी सोलंकियान में 2361 बड़े व 781 छोटे पशुओं एवं सांचैर तहसील के ही विरोलबडी ग्राम की श्री राजश्री दिलीप गौसेवाश्रम के 809 बड़े व 32 छोटे पशुओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।

उन्होनें बताया कि इसी प्रकार चितलवाना तहसील क्षेत्रा में श्री हाडेचा नगर गौसेवा समिति हाडेचा में 478 बड़े व 495 छोटे पशुओं, श्री लक्ष्मीनारायण गौसोवाश्रम प्रतापपुरा में 190 बड़े व 9 छोटे पशुओं, श्री खेतेश्वर गौसेवाश्रम खिरोडी में 1112 बडे़ व 391 छोटे पशुओं, श्री गोकुल गौधाम गौशालाश्रम संस्थान हिन्दवाड़ा में 741 बड़े व 40 छोटे पशुओं, श्री महर्षि वशिष्ठ गौसेवाश्रम आमली में 100 बड़े व 70 छोटे पशुओं एवं भंसाली उम्मेद गौशाला झाब मंे 518 व 85 छोटे पशुओं के लिए राहत सहायता की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होने बताया कि गौशाला राहत सहायता की स्वीकृति 30 दिन की अवधि के लिए जारी की गई है। गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं में बड़े पशु के लिए 70 रूपये तथा छोटे पशु के लिए 35 रूपये प्रति पशु प्रतिदिन की दर से राहत सहायता देय होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित दर से सहायता उसी स्थिति में स्वीकृत की जायेगी जब गौशाला संचालकों द्वारा संधारित किये जा रहे पशुओं को चारे के साथ-साथ 1 कि.ग्राम. बड़े पशुओं के लिए तथा 1/2 कि.ग्रा. पशु आहार छोटे पशुओं को उपलब्ध करवाया जाता है। आर.सी.डी.एफ. व राजफैड या राजफैड द्वारा निर्मित अथवा राजफैड या आरसीडीएफ द्वारा ही पशु आहार क्रय कर आपूर्ति की जाये। यदि निर्धारित दर पर पशु आहार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो आर.सी.डी.एफ. या राजफैड की प्रचलित बाजार दर से पशु आहार की राशि बड़े पशु व छोटे पशु के हिसाब से अनुदान बिलों से काटी जाकर शेष राशि ही राहत सहायता स्वीकृत की जायेगी।

---000---

पूर्व सैनिकों के लिए पेंशन समस्या समाधान शिविर सम्पन्न
जालोर 19 मई -राज्य के सैनिक कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को जालोर नगरपरिषद के सभागार में पूर्व सैनिकों एव उनके आश्रितों के कल्याणार्थ पेंशन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने बताया कि पेंशन समस्या समाधान शिविर में 33 पूर्व सैनिक व 5 वीरांगनाऐं उपस्थित हुई। शिविर में पेंशन सेल जोधपुर सब ऐरिजन के कर्नल आलोक पाण्डे, नारायण सिंह उज्जवल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी व डब्ल्यूओ सुखराम गुर्जर ने मौके पर पेंशन सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया।

इस अवसर पर कैप्टन किशोरसिंह, मेघराज व वीरमाराम सहित पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित थे।

---000---

शनिवार को आउटरिच सैशन केम्प का आयोजन
जालोर 19 मई - एन.यु.एच.एम. कार्यक्रम के तहत 20 मई शनिवार को महाराणा प्रताप चैक, रामदेव काॅलोनी जालोर में आउटरिच सैशन केम्प का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि जिले में एन.यु.एच.एम. के अन्तर्गत कच्ची बस्तियों में आउटरिच सैशन केम्प की कार्ययोजना के तहत 20 मई शनिवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक महाराणा प्रताप चैक, रामदेव काॅलोनी जालोर, पानी की टंकी के पास वार्ड नं.21 जालोर में आउटरिच सैशन केम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियों व अन्य बीमारियांे सहित मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य जागरूकता, धूम्रपान मुक्त जीवन पर चर्चा, विभिन्न प्रकार की उपलब्ध स्वास्थ्य जांच आदि की सेवाएं प्रदान की जायेगी। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजसिंह भण्डारी, चिकित्सक डाॅ.रमेश चैधरी, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. तरूण चैधरी, जीएनएम मोहम्मद ताहिर, डेन्टल हाईजिनिस्ट निलेश कुमार, दन्त सहायक शुभम तिवारी, एएनएम शोभा बीएन व एलटी भंवरसिंह उपस्थित रहकर अपनी सेवाऐं देंगे।

---000---

भैंसवाडा आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आॅन लाईन प्रक्रिया प्रारभ्भ
जालोर 19 मई - डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर राजकीय बालिका आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसवाडा में शैक्षिक सत्रा 2017-18 के प्रवेश के लिए आॅन लाईन आवेदन प्रक्रिया 20 मई से 30 जून संचालित होगी जिसके लिए इच्छुक छात्राऐं आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगी।

डाॅ.बी.आर.अम्बेड़कर रा.बा.आ.उ.मा.वि. भैंसवाडा के प्रधानाचार्य भंवरलाल खोरवाल ने बताय कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर राजकीय बालिका आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसवाड़ा में शैक्षिक सत्रा 2017-18 मंे प्रवेश के लिए आॅनलाईन प्रक्रिया के तहत इच्छुक छात्राऐं 20 मई से 30 जून तक एसएसओ डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन के माध्यम से एसजेएमएस डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगी।

उन्होंने बताया कि आॅनलाईन आवेदन के तहत एक छात्रा अधिकतम राज्य के किन्हीं 3 आवासीय विद्यालयों के लिए आवेदन कर सकेंगी तथा आवेदन के लिए बालिका की न्यूनतम आयु 7 वर्ष व गत परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश के लिए मान्य मेल आईडी, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर या आधार रसीद, भामाशाह कार्ड संख्या या भामाशाह रजिस्ट्रेश संख्या, मूल निवास प्रमाण पत्रा, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्रा, बीपीएल प्रमाण पत्रा (केवल बीपीएल के लिए), विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा (केवल विशेष योग्यजन के लिए), आय प्रमाण पत्रा (गैर बीपीएल के लिए), माता-माता का मृत्यु प्रमाण पत्रा (केवल अनाथ बालिका के लिए), पिता का मृत्यु प्रमाण पत्रा (केवल विधवा पुत्राी के लिए) आदि की स्वप्रमाणित प्रतियों को स्केन कर आॅनलाईन अपलोड करना होगा साथ ही पूर्व में अध्ययनरत छात्राओं की गत परीक्षा की अंकतालिका भी अपलोड करनी होगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें