सोमवार, 8 मई 2017

बाड़मेर न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज, आज नौ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर



बाड़मेर न्याय आपके द्वार अभियान का आगाज, आज नौ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर
बाड़मेर, 08 मई। बाड़मेर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम न्याय आपके द्वार अभियान के तहत राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन हुआ। इस दौरान आमजन की राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणांे का मौके पर समाधान किया गया। जिले मंे मंगलवार को 9 स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की गरल,खुड़ासा एवं मीठड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र गरल, शिव उपखंड क्षेत्र की झाफलीकला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र झाफलीकला, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत जाजवा, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत भाचभर एवं तामलियार के लिए अटल सेवा केन्द्र भाचभर, सिणधरी उपखंड मंे कोशलू एवं नेहरो की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोशलू, सेड़वा उपखंड मंे सेड़वा, कुंदनपुरा एवं चिचड़ासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सेड़वा, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत जेठंतरी,बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे कीटनोद एवं आसोतरा ग्राम मुख्यालय पर अटलसेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालत शिविरों में ग्रामीणों के राजस्व से संबंधित प्रकरणों का समाधान किया जाएगा। अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें